एक्सप्लोरर
एलिस पेरी ने रचा इतिहास, टी20 में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली बनीं पहली क्रिकेटर
एलिस पेरी दुनिया की पहली ऐसी क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी20 में 1000 रन और 100 विकेट लिए हैं. इनके सबसे करीब शाहीद अफरीदी थे जो रिटायर हो गए हैं तो वहीं दूसरे शाकिब अल हसन हैं जो अभी भी खेल रहे हैं.
![एलिस पेरी ने रचा इतिहास, टी20 में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली बनीं पहली क्रिकेटर ellyse perry becomes first cricketer to reach 1000 runs 100 wickets in t20is एलिस पेरी ने रचा इतिहास, टी20 में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली बनीं पहली क्रिकेटर](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/GettyImages-1163377710.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने रविवार को इतिहास रच दिया. पेरी दुनिया की पहली क्रिकेटर ( महिला या पुरूष) बन गई हैं जिन्होंने टी20 में 1000 रन और 100 विकेट झटके हैं. उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में किया जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दे दी.
पेरी ने इंग्लैंड की बल्लेबाज नेटाली को वर्ल्ड टी20 फाइनल में आउट कि था तो वहीं रविवार को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1000 रन बनाने का कारनामा पूरा किया. इस उपलब्धि के बाद पेरी ने कहा कि, '' मुझे काफी खुशी हो रही है. मैं इसके बारे में जानती नहीं थी. अगर मैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करूं तो हम पुरूषों की तरह ही क्रिकेट खेलते हैं. तो मैंने अभी तक तकरीबन 100 से ज्यादा मैच खेल लिए हैं. इसलिए मैं आज यहां हूं.''
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी पेरी के सबसे करीब थे जहां उन्होंने टी20 में 1498 रन और 98 विकेट लिए थे. हालांकि बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन इस रिकॉर्ड के फिलहाल सबसे करीब हैं क्योंकि वो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. उनहोंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 1471 रन और 88 विकेट ले लिए हैं.
पेरी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन देकर 7 विकेट झटके थे जो ऑस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे बेस्ट है और चौथा बेस्ट ऑफ ऑल टाइम.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion