ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने रविवार को इतिहास रच दिया. पेरी दुनिया की पहली क्रिकेटर ( महिला या पुरूष) बन गई हैं जिन्होंने टी20 में 1000 रन और 100 विकेट झटके हैं. उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में किया जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दे दी.

पेरी ने इंग्लैंड की बल्लेबाज नेटाली को वर्ल्ड टी20 फाइनल में आउट कि था तो वहीं रविवार को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 1000 रन बनाने का कारनामा पूरा किया. इस उपलब्धि के बाद पेरी ने कहा कि, '' मुझे काफी खुशी हो रही है. मैं इसके बारे में जानती नहीं थी. अगर मैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करूं तो हम पुरूषों की तरह ही क्रिकेट खेलते हैं. तो मैंने अभी तक तकरीबन 100 से ज्यादा मैच खेल लिए हैं. इसलिए मैं आज यहां हूं.''

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी पेरी के सबसे करीब थे जहां उन्होंने टी20 में 1498 रन और 98 विकेट लिए थे. हालांकि बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन इस रिकॉर्ड के फिलहाल सबसे करीब हैं क्योंकि वो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. उनहोंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 1471 रन और 88 विकेट ले लिए हैं.

पेरी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन देकर 7 विकेट झटके थे जो ऑस्ट्रेलिया की किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे बेस्ट है और चौथा बेस्ट ऑफ ऑल टाइम.