Elvish Yadav: बॉलिंग और बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे एल्विश यादव, मुनव्वर के सामने गेंदबाजी का खूब उड़ा था मज़ाक
Elvish Yadav: एल्विश यादव को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. कुछ दिन पहले उनका गेंदबाजी करने के लिए खूब मजाक उड़ाया गया था. जानिए एल्विश को जेल भेजे जाने का कारण क्या है.
![Elvish Yadav: बॉलिंग और बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे एल्विश यादव, मुनव्वर के सामने गेंदबाजी का खूब उड़ा था मज़ाक elvish yadav was trolled heavily for bowling in charity match against munawar faruqui before going to jail for snake venom supply Elvish Yadav: बॉलिंग और बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे एल्विश यादव, मुनव्वर के सामने गेंदबाजी का खूब उड़ा था मज़ाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/cf850914c1eaf3c349929c575cfe47bb1710686086958975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elvish Yadav: एल्विश यादव इन दिनों खूब चर्चाओं में घिरे हुए हैं और हाल ही में कोर्ट ने उन्हें सांपों का जहर बेचने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नोएडा पुलिस के अनुसार एल्विश क्लब और पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई किया करते थे, जो कानूनन जुर्म है. उनके लिए मुसीबतें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं और बताया जा रहा है कि आरोप सिद्ध होने पर उन्हें 10-20 साल के बीच जेल हो सकती है. खैर आपको याद दिला दें कि कुछ हफ्तों पहले एक सेलिब्रिटी चैरिटी मैच में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर और मुनव्वर फारुकी समेत कई नामी हस्तियों के साथ मैच खेलते हुए देखा गया था.
गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे एल्विश यादव
इन दोनों खिलाड़ियों को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा गया था. एल्विश यादव की टीम का नाम मास्टर्स इलेवन रहा और मुनव्वर फारुकी की टीम का नाम खिलाड़ी इलेवन था. एक मौके पर एल्विश गेंदबाजी करने आए, लेकिन उनकी गेंद किसी नौसीखिए गेंदबाज से भी बेकार प्रतीत हो रही थीं. पहले एल्विश से गेंद सही टप्पे पर फेंकी ही नहीं जा रही थी और जब सही टप्पे पर गिरी तब मुनव्वर ने उन्हें जोरदार छक्का जड़ दिया था. मगर ये भी गौर करने वाली बात रही कि मुनव्वर, एल्विश यादव की गेंद पर ही आउट हुए थे.
इस तरह की गेंदबाजी के कारण एल्विश यादव का खूब मजाक उड़ाया गया था. इस मुकाबले में एल्विश यादव और उनकी टीम, मास्टर्स इलेवन ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 95 रन का स्कोर खड़ा किया था. इनमें सचिन तेंदुलकर ने 17 गेंद में 30, युसुफ पठान ने 10 गेंद में 21 और स्टुअर्ट बिनी ने 8 गेंद में 18 रन की धुआंधार पारी भी खेली थी. मुनव्वर फारुकी की गेंद पर सचिन तेंदुलकर का आउट होना भी काफी हैरान कर देने वाला विषय रहा.
Ye Elvish Yadav se achi bowling to Popatlal ne kari thi GPL me.
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) March 9, 2024
😆pic.twitter.com/OUSuC9eqqt
Elvish ki Bowling dekh kar mujhe yeh insaan ki yaad aagayi 🤣🤣 Video dekho samajh jaoge 😂😂
— ALI 🔥🔥 (@buzar_moosvi) March 12, 2024
One thing is confirmed #ElvishYadav har cheez mein Paidal hai 🤣🤣 Mano ya na Mano#MunawarFaruqui #MunawarKiJanta #MunawarWarriors #MKJW pic.twitter.com/9piuFWhBVh
दूसरी ओर मुनव्वर फारुकी की टीम, खिलाड़ी इलेवन की ओर से इरफान पठान ने 8 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली और मुनव्वर ने 26 गेंद में 26 रन की पारी खेली थी. मगर अंत में एल्विश की टीम ने 5 रन से इस मैच को जीत लिया था.
यह भी पढ़ें:
'पूरी जिंदगी धोनी का कर्जदार रहूंगा...', जानिए माही को लेकर ऐसा क्यों बोले अश्विन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)