Watch: क्या पाकिस्तान ए के खिलाफ नो बॉल पर आउट हुए थे साई सुदर्शन? Emerging Asia Cup Final को लेकर छिड़ी बहस
Sai Sudharsan: एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने बाज़ी मारी. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ साई सुदर्शन का विकेट चर्चाओं में रहा.
Sai Sudharsan Wicket Controversy: एमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच बीते रविवार (23 जुलाई) को खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 128 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन के विकेट को लेकर बहस छिड़ गई. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान-ए के खिलाफ शतक लगाने वाले साई सुदर्शन फाइनल में नाकाम रहे. लेकिन उनके विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
साई सुदर्शन को पाकिस्तान ए के तेज़ गेंदबाज़ अरशद इकाबाल ने आउट किया. इकबाल ने सुदर्शन को शॉर्ट बॉल पर पवेलियन भेजा. लेकिन इकबाल की यह गेंद विवादों के घेरे में आ गई. उनकी इस गेंद को सोशल मीडिया यूज़र्स नो बॉल बता रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में देख जा सकता है कि अरशद इकबाल का पैर खतरनाक रूप से पॉपिंग क्रीज के करीब था. हालांकि इसके बाद भी निर्णय गेंदबाज़ के हक मे गया और साई सुदर्शन को आउट करार दिया गया.
सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने साई सुदर्शन की इस गेंद को नो बॉल बताया तो कुछ ने इसे बेहद करीबी मामला बताया. फैंस के अंदर सुदर्शन के इस विकेट को लेकर गुस्सा भी देखने को मिला. यहां देखिए सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन...
Sai Sudharsan was given out. He refused to walk.
— Varun Giri (@Varungiri0) July 19, 2023
Third umpire checked and it was no ball.#EmergingAsiaCup pic.twitter.com/Row5b5c6nA
Third given out on this for Sai Sudharsan.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 23, 2023
This is very very close call. pic.twitter.com/77SPgFZlAc
3rd umpire judges it as a Legal Delivery. pic.twitter.com/WDwDpJAyAq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2023
Sai got robbed, umpiring now a days 🫡
— Shubman Gang (@ShubmanGang) July 23, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ए की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान ए ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से तैयब ताहिर ने 12 चौके और 4 छक्के लगाकर 108 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ओपनर साहिबजादा फरहान ने 65 और सैम अय्यूब ने 59 रन जड़े.
रनों का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम 40 ओवर में 224 रनों पर ऑलाउट हो गई. इस तरह से पाकिस्तान ए ने 128 रनों से जीत अपने नाम की. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज़ सूफियान मुकीम ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें...