Emerging Asia Cup 2023 India A vs Bangladesh A: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए टीम का शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी देखने को मिला. बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ इस मैच को भारतीय टीम ने 51 रनों से अपने नाम करने के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली, जिसे शांत कराने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा.
सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया-ए टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वह सिर्फ 211 रन बनाकर सिमट गए. कप्तान यश ढुल के बल्ले से सर्वाधिक 66 रनों की पारी देखने को मिली. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 70 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया था. इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए अगले 90 रनों के अंदर बांग्लादेश की पूरी टीम समेट दी.
बांग्लादेश की पारी के दौरान टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेल चुके सीनियर खिलाड़ी सौम्य सरकार और भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा के बीच में जमकर बहस देखने को मिली. सौम्य सरकार जब स्लिप में अपना कैच देने के बाद आउट हुए तो उस समय हर्षित राणा ने आक्रामक अंदाज में उनके विकेट गिरने का जश्न मनाया. यह सरकार को बिल्कुल भी पसंद नहीं और दोनों में बहस शुरू हो गई. जिसके बाद अंपायर और वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों को बीच में आकर मामले को शांत कराना पड़ा.</p
>
सौम्य सरकार ने यश ढुल के विकेट को इसी अंदाज में किया था सेलिब्रेट
भारतीय पारी में जब कप्तान यश ढुल का विकेट गिरा तो सौम्य सरकार ने आक्रामक अंदाज में उसका जश्न मनाया था. इसके बाद हर्षित राणा ने भी उसी आक्रामकता के साथ उनके विकेट का जश्न मनाया जो सौम्य सरकार को पसंद नहीं और दोनों में बहस शुरू हो गई. भारत अब 23 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेलेगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: विराट कोहली के शतक पर वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन, सोशल मीडिया पोस्ट जीत लेगी दिल!