IND-A Vs PAK-A Live Streaming And Telecast: एमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज (23 जुलाई) इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेला जाएगा. भारत-ए ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश-ए, जबकि पाकिस्तान-ए ने सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले खेले दोनों के बीच खेले गए मुकाबले में भारत-ए ने जीत अपने नाम की थी. वहीं दोनों के बीच खेले जाने वाला फाइनल मैच में आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे, आइए जानते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले जाने वाले मैच की शुरुआत आज (23 जुलाई) भारतीय समयनुसार, दोपहर 2:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 1:30 पर होगा. दोनों के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो को आर. प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कैसे लाइव देख पाएंगे मैच?
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-ए और पाकिस्तान-ए मैच की फैनकोड एप के ज़रिए लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
इससे पहले 8 विकेट से जीती थी इंडिया-ए
इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच खेले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत की ओर से ओपनर साई सुदर्शन ने 206 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी.
फाइनल मैच के लिए भारतीय-ए का स्क्वाड
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हैंगरगेकर, युवराज सिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नीतीश रेड्डी, प्रदोष पॉल.
फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान-ए का स्क्वाड
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), मुबासिर खान, अमद बट्ट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सूफियान मुकीम, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम.
ये भी पढ़ें...
Mohammad Amir: IPL के लिए खुली मोहम्मद आमिर की राह? ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ ज्वाइन करेंगे डर्बीशायर