ENG vs IND: पुजारा के लिए इंग्लैंड में 'काल' साबित हुए एंडरसन, पिछली पहली छह पारियों में लिया विकेट
Cheteshwar Pujara IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार बर्मिंघम टेस्ट में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया.
![ENG vs IND: पुजारा के लिए इंग्लैंड में 'काल' साबित हुए एंडरसन, पिछली पहली छह पारियों में लिया विकेट END vs IND Cheteshwar Pujara Last Six 1st Inning in England Got out by james anderson ENG vs IND: पुजारा के लिए इंग्लैंड में 'काल' साबित हुए एंडरसन, पिछली पहली छह पारियों में लिया विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/46d07213d781f57d149a55690f2dd58f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheteshwar Pujara England vs India 5th Test Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला रहा है. इसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत की शुरुआत रही. टीम इंडिया ने 46 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत को दो विकेट लिए. इसमें दूसरे विकेट दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा. पुजारा 13 रन बनाकर आउट हुए. उनके लिए इंग्लैंड में एंडरसन 'काल' की तरह साबित हुए हैं.
पुजारा का एंडरसन के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. एंडरसन ने पुजारा को इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ पिछली छह पारियों में छह बार आउट किया. इस तरह पुजारा के लिए एंडरसन के खिलाफ बैटिंग करना खतरनाक रहा है. पुजारा बर्मिंघम टेस्ट में 46 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए.
पुजारा की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 95 टेस्ट मैचों में 6713 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. पुजारा का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन रहा है.
गौरतलब है कि इस मुकाबले में एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट में विकेट विकेट पूरे कर लिए. वे इंग्लैंड में भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: एजबेस्टन में इतिहास दोहराना चाहेंगे Virat Kohli, पिछली बार यहां बनाए थे 200 रन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)