विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद फिल्हाल एंटिगा में छुट्टियां मना रहे हैं. ये कपल टीम इंडिया के साथ खिलाड़ियों के साथ समंदर के बीच याच पर पार्टी करते नजर आए. विराट के साथ उनके साथी और पत्नी अनुष्का कैरेबियन आइलैंड्स पर याच पर मस्ती करते नजर आए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले ही मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया था.

जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे इस मैच के हीरो थे. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग शेयर किया जहां विराट, अनुष्का, मयंक अग्रवाल और अश्विन समंदर के बीच याच पर मस्ती करते नजर आए. भारतीय ओपनर ने अपने इस पोस्ट के लिए 'एंडलेस ब्लू' कैप्शन दिया था.

बता दें कि इसके बाद आर अस्विन ने भी ठीक यही तस्वीर शेयर की जहां कैप्शन दिया, ' समदंर का किनारा और ढलती शाम एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है.'






बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला मुकाबला और टेस्ट सीरीज का फाइनल मैच सबीना पार्क किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा. इसकी शुरूआत इस शुक्रवार से होगी. भारत पहले ही वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुका है ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वो टेस्ट मैच पर भी कब्जा कर रिकॉर्ड जीत दर्ज कर घर लौटे.