IND vs ENG 5th Test: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में 1 जुलाई से  पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. यह टेस्ट 2021 में कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यदि भारत इस मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेता है तो वह लगभग 15 साल बाद इंग्लिश जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगा. रोहित शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट की कमान सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है.


दूसरे तेज गेंदबाज कप्तान
बुमराह कपिल देव के बाद भारतीय टीम के दूसरे फास्ट बॉलर कैप्टन हैं और दुनिया के 12वें, वहीं वह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. बुमराह इससे पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. अफ्रीका में लिमिडेट ओवर सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजी ने डिप्टी का रोल प्ले किया था. आइए जानतें हैं भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों के बारे में. 


भारत के सफल टेस्ट कप्तान



  • विराट कोहली: 68 मैच, 40 जीते, 17 हारे, 11 ड्रा

  • महेंद्र सिंह धोनी: 60 मैच, 27 जीते, 18 हारे, 15 ड्रा

  • सौरव गांगुली: 49 मैच, 21 जीते, 13 हारे, 15 ड्रा

  • मोहम्मद अजहरुद्दीन: 47 मैच, 14 जीते, 14 हारे, 19 ड्रा

  • सुनील गावस्कर: 47 मैच, 9 जीते, 8 हारे, 30 ड्रा


गेंदबाज जो भारत के टेस्ट कैप्टन रहे



  • कपिल देव: 34 मैच, 4 जीते, 7 हारे, 1 टाई

  • अनिल कुंबले: 14 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 ड्रा


तेज गेंदबाज जो टेस्ट कप्तान रहे हैं



  • बॉब विलिस (इंग्लैंड)

  • इमरान खान (पाकिस्तान)

  • कपिल देव (भारत)

  • शॉन पोलॉक (दक्षिण अफ्रीका)

  • वसीम अकरम (पाकिस्तान)

  • वकार यूनुस (पाकिस्तान)

  • कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज)

  • हीथ स्ट्रीक (जिम्बाब्वे)

  • पेट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

  • जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)

  • डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज)


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में दो स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं ये दोनों धुरंधर


Team India ने जब 7 मैचों में बदले 6 कप्तान...जानिए कब रहा भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा दौर और क्या थी वजह