England vs Afghanistan, Jonathan Trott: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. अफगान टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया. अफगान गेंदबाज जब इंग्लिश बल्लेबाजों के विकेट ले रहे थे तो डगआउट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज की खुशी का ठिकाना नहीं था.  


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में इंग्लैंड के विकेट गिरने पर पूर्व इंग्लिश दिग्गज जॉनाथन ट्रॉट हंसते हुए नजर आ रहा हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट मौजूदा वक्त में अफगानिस्तान टीम के कोच हैं. ऐसे में वह अपनी टीम के लिए खुश हो रहे थे.






अफगानिस्तान से मिली हार के बाद जोस बटलर ने क्या कहा?


जोस बटलर ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हर विभाग में हमें पीछे छोड़ दिया. हम गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपनी रणनीतियों पर ठीक से काम नहीं कर सके. अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजों की फौज है. मुझे लगा कि रात के वक्त मैदान पर ओस आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी लाइन पर गेंदबाजी की, उन्होंने हमें आसानी से रन नहीं बनाने दिए. आपको इस तरह की हार तकलीफ देती है.


ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा


अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज की 80 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 285 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद नबी को दो सफलता मिलीं. 


ये भी पढ़ें-


ENG vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिखे विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल, वायरल हो रही तस्वीर