ENG vs AFG Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (15 अक्टूबर) इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी. इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो मुकाबले खेले हैं. उसे एक में जीत और एक में हार मिली है. इन दोनों ही मुकाबलों में इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण औसत रहा है. ऐसे में आज के मैच में इंग्लिश टीम गेंदबाजी में अपने कुछ अन्य विकल्प आजमा सकती है. 


इंग्लिश टीम के गेंदबाज लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. आराम न मिलने के कारण भी प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट हो सकती है. ऐसे में हो सकता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ चुनौती आसान मानते हुए इंग्लैंड टीम प्रबंधन अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम देने का फैसला करे. उधर, अफगानिस्तान का भी गेंदबाजी अटैक कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका है. ऐसे में इस टीम में भी बदलाव की उम्मीदें हैं.


इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में क्या हो सकते हैं बदलाव?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स पेट दर्द के कारण शुक्रवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि शनिवार शाम को वह मैदान में गेंदबाजी करते नजर आए थे. वोक्स इंग्लैंड के अहम गेंदबाज हैं. ऐसे में संभव है कि आज के मैच में टीम प्रबंधन उन्हें आराम देते हुए डेविड विली को मौका दे. इंग्लैंड की टीम आज मार्क वूड को भी आराम दे सकती है. उनकी जगह गुस एटकिंस को खिलाने की संभावना है.


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, मार्क वूड/गुस एटकिंस, आदिल रशिद, रीस टॉप्ली.


अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 में बदलाव की कितनी संभावना?
अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास स्पिन अटैक है लेकिन इस वर्ल्ड कप में उसके स्पिनर्स बेरंग नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज के मैच में अफगान टीम प्रबंधन अपने बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद को प्लेइंग-11 में उतार सकती है. इसके लिए मुजीब उर रहमान को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम ही लग रही है.


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान/नूर अहमद, नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी.


यह भी पढ़ें...


ENG vs AFG Pitch Report: क्या आज भी दिल्ली में बरसेंगे रन? जानें कैसा होगा पिच का मिजाज