ENG vs AFG: वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, अफगानिस्तान ने 69 रनों से इंग्लैंड को हराया, स्पिनर्स ने किया कमाल

England vs Afghanistan Score Live: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 13वां मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Oct 2023 09:32 PM
ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया

England vs Afghanistan Full Match Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 285 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड को 40.3 ओवर में 215 रनों पर ढेर कर दिया. 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जहां यह पहली जीत है. वहीं इंग्लैंड की तीन मैचों में दूसरी हार है. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद नबी ने दो विकेट हासिल किए.

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा

39वें ओवर में 198 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. आदिल रशीद 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, हैरी ब्रूक भी आउट

35वें ओवर में 169 के स्कोर पर इंग्लैंड ने 8वां विकेट गंवाया. इंग्लैंड की जीत की आखिरी उम्मीद हैरी ब्रूक भी 61 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, क्रिस वोक्स आउट

160 के स्कोर पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. अब पूरी तरह से मैच अफगान टीम की पकड़ में है. हालांकि, इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद हैरी ब्रूक क्रीज पर डटे हुए हैं. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 160/6

32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 160 रन हो गया है. हैरी ब्रूक 58 गेंदों में 64 पर हैं. वहीं क्रिस वोक्स 20 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 पर हैं. इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 125 रन और बनाने हैं. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार

31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 154 रन हो गया है. हैरी ब्रूक 56 गेंदों में 63 रनों पर खेल रहे हैं. वह सात चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं क्रिस वोक्स चार पर हैं. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, सैम कर्रन भी लौटे पवेलियन

इंग्लैंड ने 138 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. सैम कर्रन 23 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. कर्रन को नबी ने पवेलियन भेजा. अब हैरी ब्रूक के साथ क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं. 

ENG vs AFG Live Score: हैरी ब्रूक का अर्धशतक

हैरी ब्रूक ने सात चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 52 पर खेल रहे हैं. वहीं सैम कर्रन 10 पर हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर कहर बरपा रहे हैं. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 132/5

25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 132 रन है. हैरी ब्रूक 44 गेंदों में सात चौकों की मदद से 49 पर खेल रहे हैं. वहीं सैम कर्रन 15 गेंदों में सात पर हैं. दोनों के बीच अब तक 16 रनों की साझेदारी हुई है. 

ENG vs AFG Live Score: लियाम लिविंग्सटोन भी लौटे पवेलियन

21वें ओवर में 117 के स्कोर पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. राशिद खान ने लियाम लिविंग्सटोन को आउट कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया. वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

ENG vs AFG Live: आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैरी ब्रूक, स्कोर 115/4

भले ही एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ से हैरी ब्रूक आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं. वह 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 40 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ लियाम लिविंग्सटोन 11 गेंदों में 9 पर हैं. 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन है. 

ENG vs AFG Live Score: जोस बटलर आउट

18वें ओवर में 91 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है. जोस बटलर 18 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नवीन उल हक ने बोल्ड किया. 

ENG vs AFG Live Score: हैरी ब्रूक ने नवीन उल हक पर लगाए दो चौके

16वें ओवर में हैरी ब्रूक ने नवीन उल हक पर दो चौके लगाए. ब्रूक अब 22 गेंदों में 22 पर पहुंच गए हैं. वहीं बटलर चार पर हैं. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन है. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 72/3

15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 72 रन है. हैरी ब्रूक 17 गेंदों में 13 और जोस बटलर 13 गेंदों में तीन पर खेल रहे हैं. दोनों को स्पिनर्स के सामने काफी मुश्किल हो रही है. 

ENG vs AFG Live: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, डेविड मलान आउट

13वें ओवर में 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. डेविड मलान 39 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. मलान को नबी ने पवेलियन भेजा. 

ENG vs AFG Live Score: नवीन उल हक के ओवर में आए दो चौके

12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन है. नवीन उल हक के इस ओवर में दो चौके आए. एक चौका डेविड मलान ने जड़ा तो वहीं दूसरा चौका लेग बाय के रूप में आया. मलान 31 और ब्रूक 11 पर खेल रहे हैं. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 52/2

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 52 रन है. डेविड मलान तीन चौकों की मदद से 23 और हैरी ब्रूक एक चौके की मदद से सात पर खेल रहे हैं. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा

सातवें ओवर में 33 के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. मुजीब उर रहमान ने जो रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. वह 17 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. 

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 22/1

5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. जो रूट सात और डेविड मलान पर 12 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

ENG vs AFG Live Score: जॉनी बेयरस्टो 2 रन बनाकर आउट

दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. जॉनी बेयरस्टो दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा. अब डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर हैं. 

ENG vs AFG 1st Innings Highlights: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज 57 गेंद 80 रन, इकराम अली खिल 58 रन और मुजीब उर रहमान 16 गेंद 28 रन की बदौलत इंग्लैंड के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा. अफगानिस्तान ने 114 रनों पर पहला विकेट गंवाया था, लेकिन मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने की वजह से टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 42 रन देकर तीन विकेट झटके. 

ENG vs AFG Live: मुजीब उर रहमान 28 रन बनाकर आउट, 277 पर गिरा 9वां विकेट

49वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान ने 277 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. मुजीब उर रहमान 16 गेंदों में 28 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए.  

ENG vs AFG Live Score: इकराम अली खिल 58 रन बनाकर आउट

48वें ओवर में 277 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने आठवां विकेट गंवा दिया. इकराम अली खिल 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें रीस टॉप्ले ने पवेलियन भेजा. मुजीब उर रहमान 15 गेंदों में 28 पर खेल रहे हैं. 

ENG vs AFG Live: अफगानिस्तान का स्कोर 250 पार

46 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 255 रन हो गया है. सैम कर्रन के ओवर में एक बार फिर 18 रन आए. इससे पहले उनके एक ओवर में 20 रन आए थे. मुजीब उर रहमान 9 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं. उनके साथ इकराम अली खिल 47 पर हैं. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को सातवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट

45वें ओवर में 233 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने सातवां विकेट गंवा दिया. राशिद खान 23 रन बनाकर आउट हुए. राशिद को आदिल रशीद ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 231/6

43 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 231 रन हो गया है. राशिद खान 22 और इकराम अली खिल 43 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों का साझेदारी हो चुकी है. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 216-6

40 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 216 रन हो गया है. राशिद खान 17 और इकराम अली खिल 17 पर खेल रहे हैं. राशिद आसानी से चौके लगा रहे हैं.

ENG vs AFG Live Score: मोहम्मद नबी आउट

37वें ओवर में 190 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद नबी 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. नबी को मार्क वुड ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 186/5

35 ओवर के बाद फगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन हो गया है. इकराम अली खिल 23 और मोहम्मद नबी सात पर खेल रहे हैं. यहां से अफगानिस्तान की नजरें किसी तरह स्कोर को 270 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

ENG vs AFG Live: अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा

33वें ओवर में 174 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जो रूट ने बोल्ड किया. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 174/4

32 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 174 रन हो गया है. कप्तान शाहिद 14 और इकराम अली खिल 18 पर खेल रहे हैं. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

26वें ओवर में 152 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. खतरनाक दिख रहे अजमतुल्लाह ओमरजई को लियाम लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेज दिया है. वह 19 रन बनाकर आउट हुए. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 149/3

25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 149 रन हो गया है. अजमतुल्लाह ओमरजई 18 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी आठ पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

ENG vs AFG Live Score: रहमानुल्लाह गुरबाज आउट

19वें ओवर में 122 के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज 57 गेंदों में 80 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

17वें ओवर में 114 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा. आदिल रशीद ने इब्राहिम जादरान को आउट कर इंग्लैंड को पहला सफलता दिलाई. वह 48 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. अब रहमत शाह बैटिंग के लिए आए हैं. 

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 106 रन हो गया है. गुरबाज 48 गेंदों में 69 पर खेल रहे हैं. वहीं जादरान 43 गेंदों में 26 पर हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. 

ENG vs AFG live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 93/0

12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 93 रन है. गुरबाज 59 और जादरान 23 पर खेल रहे हैं. गुरबाज आसानी से चौके छक्के लगा रहे हैं. 

ENG vs AFG Live Score: गुरबाज ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

गुरबाज ने सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वह 35 गेंदों में 52 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान गुरबाज ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. वहीं इब्राहिम जादरान 23 पर हैं. 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 86 रन है. 

ENG vs AFG Live Score: वनडे में टी20 जैसी बैटिंग कर रहे गुरबाज, 9वें ओवर से आए 20 रन

गुरबाज बेहद आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. वह टी20 जैसी बैटिंग कर रहे हैं. गुरबाज सिर्फ 29 गेंदों में 46 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 6 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वहीं इब्राहिम 26 गेंदों में 19 पर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 75 रन है.  

ENG vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार

7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 51 रन हो गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 25 और इब्राहिम जादरान 17 पर खेल रहे हैं. गुरबाज ने तीन चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं जादरान तीन चौके जड़ चुके हैं. 

AFG vs ENG Live Score: अफगानिस्तान ने 5 ओवरों में बनाए 35 रन

अफगानिस्तान ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के साथ 35 रन बनाए. गुरबाज 14 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जादरान ने 16 गेंदों में 7 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

AFG vs ENG Live Score: अफगानिस्तान के लिए जादरान और गुरबाज कर रहे ओपनिंग

अफगानिस्तान के लिए जादरान और गुरबाज ओपनिंग कर रहे हैं. टीम ने पहले ओवर में 7 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने किया. उन्होंने एक ओवर में 7 रन दिए.

AFG vs ENG Live Score: अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

AFG vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अफगानिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

ENG vs AFG Live Score: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

England vs Afghanistan Score Live: विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार को आयोजित होने वाले इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने भी दो मैच खेले हैं. लेकिन टीम दोनों मैच हार गई है. अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में इंग्लैंड को टक्कर देना आसान नहीं होगा. टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.  


इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसमें उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरा मैच बांग्लादेश से हुआ. यह मुकाबला इंग्लैंड ने 137 रनों से जीता. उसके लिए डेविड मलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. मलान ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. मलान अफगानिस्तान के खिलाफ भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. बेन स्टोक्स प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. 


अफगानिस्तान का ओवर ऑल परफॉर्मेंस काफी बेहतर हुआ है. हालांकि टीम को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद उसे भारत ने 8 विकेट से हराया. अब उसका मुकाबला इंग्लैंड से है. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और गुरबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. अफगानिस्तान को नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी. अफगान टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड फिलहाल पांचवें नंबर पर है.


इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


इंग्लैंड : डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक/बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले


अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.