ENG vs AFG Playing 11: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. अफगानिस्तान में एक बदलाव हुआ है. नजीबुल्ला जादरान की जगह इकराम को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम यहां पहले गेंदबाजी करेंगे. यह बल्लेबाजी के लिहाज से एक अच्छी विकेट नजर आ रही है. हमारे पास एक अच्छी टीम है. हमने पहले मैच की तुलना में दूसरे गेम में काफी सुधार किया था. हम खुद पर फोकस बनाए रखेंगे. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'
अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करते. यह एक बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है. हम अब ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाना चाहेंगे ताकि दूसरी पारी में दबाव बनाया जा सके.'
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वूड, आदिल रशिद, रीस टॉप्ली.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक़, फजलहक फारूकी.
आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
आज अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर हल्की हरी घास नजर आ रही है. यानी तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है. पिच पर पेस के साथ-साथ मूवमेंट भी है. स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ खास नहीं होगा. पिच पर पेस होने से बल्लेबाज भी बड़े शॉट खेलना पसंद करेंगे. बता दें कि यहां की बाउंड्रीज छोटी भी हैं. पिछले दो मुकाबलों में यहां जमकर रन भी बरसे हैं.
यह भी पढ़ें...