England vs Australia 1st Test Weather Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 386 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी शुरू की. लेकिन बारिश की वजह से खेल बिगड़ गया. तीसरे दिन मैच बारिश की वजह से दो बार रुका. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए. खबर लिखने तक मैच की शुरुआत नहीं हो सकी. मुकाबला रात 10.20 बजे तक नहीं शुरू हुआ.


मौसम विभाग के मुताबिक बर्मिंघम का तापक्रम अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लेकिन इसके साथ-साथ बारिश भी होगी. खबर लिखने तक रविवार रात 10.20 बजे तक बारिश रही. मैच के चौथे दिन बारिश संभावना कम है. सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन पांचवें दिन फिर से बारिश की आशंका है. मंगलवार को बर्मिंघम में बारिश हो सकती है. 


इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए. जैक क्राउली 7 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट ने 19 रन बनाए. वे 28 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाने के बाद आउट हुए. ओली पॉप और जो रूट खाता नहीं खोल सके है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 5.3 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया. बोलैंड ने 2 ओवरों में महज 1 रन देकर 1 विकेट लिया. 


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली. एलेक्स कैरी ने 99 गेंदों में 66 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 50 रनों की अहम पारी खेली.






यह भी पढ़ें : Father's Day 2023: 'फादर्स डे' पर शुभमन ने शेयर की इमोशनल फोटो, पिता के लिए लिखा दिल जीत लेने वाला कैप्शन