(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs AUS 1st Test Toss: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
The Ashes, 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं.
The Ashes, 2023 ENG vs AUS: एशेज सीरीज 2023 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के बाद कहा कि मिचेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह जोश हेजलवुड को मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर के बाद कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच काफी अच्छी लग रही है. टॉस जीतना अच्छा रहा. टीम के साथ-साथ मेरे लिए यह बहुत खास मौका है. चोट के बाद मैदान पर वापसी करके अच्छा लग रहा है.'' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ''हमारी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. मिचेल स्टार्क को बाहर किया गया है. उनकी जगह जोश हेजलवुड प्लेइंग इलेवन में आए हैं. स्टार्क ने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन हेजलवुड भी हमारे पास हैं, यह अच्छा है.''
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम एशेज की पिछली तीन सीरीजों में जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने 2017-18 में 4-0 से जीत दर्ज की थी. वहीं इसके बाद 2019 में खेली गई सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने 2021-22 में 4-0 से जीत हासिल की थी. अब इंग्लैंड की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉर्म में है. उनसे हाल ही में भारत को बुरी तरह हराया है.
प्लेइंग इलेवन -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड
इंग्लैंड : बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें : MLC 2023: सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो समेत ये दिग्गज, यहां देखिए पूरी टीम