ENG vs AUS Jofra Archer bowled Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. चौथा वनडे मैच 27 सितंबर को खेला गया. चौथे मैच को इंग्लैंड ने बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के बाद सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. चौथे वनडे में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की क्लीन बोल्ड ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
जोफ्रा आर्चर के आगे मिचेल मार्श ने टेके घुटने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया, आर्चर की इस खतरनाक गेंद से उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया, जिसके बाद मार्श हैरान नजर आए.
यह वाकया 12वें ओवर में हुआ जब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने जोफ्रा आर्चर को गेंदबाजी के लिए बुलाया. आर्चर ने आते ही अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया और मिचेल मार्श को उलझन में डाल दिया. तेज गति से आती हुई गेंद ने मार्श के बल्ले का किनारा लेने की बजाय सीधे स्टंप्स को उखाड़ दिया, जिससे वह कुछ समझ पाते, तब तक उनका विकेट गिर चुका था.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे हाइलाइट्स
बारिश के कारण मैच को 39 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 63 रन, कप्तान हैरी ब्रूक ने 87 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 62 रन बनाए. जिसकी बदौलत इंग्लैंड 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पारी की अच्छी शुरुआत की. ट्रैविस हेड 34 रन और मिचेल मार्श 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 15 रन का स्कोर पार नहीं कर सका. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 24 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 186 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...