पहले चार वनडे में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने क्लीन स्वीप का खतरा मंडराने लगा है. पांचवें और आखिरी वनडे मैच में मोईन अली की अगुवाई में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का पुलिंदा 205 रनों पर ही बांध दिया. इंग्लैंड की शानदार गेंदाबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 34.4 ओवर तक ही संघर्ष कर पाए. टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 56 रन बनाए जबकि डीआर्सी शॉट ने 47 रनों की पारी खेली.
ओल्ड टैफर्ड में खेला जा रहे इस मुकाबले एक तरफ जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने थी तो दूसरी तरफ इंग्लैंड के दो स्पिनरों के बीच भी जोरदार संघर्ष देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9वें और 10वें विकेट के गिरने के साथ इंग्लैंड वनडे इतिहास में नया रिकॉर्ड बना. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड तो बनाया लेकिन रिकॉर्ड बुक में उनका नाम 19 गेंद तक ही रह पाया और करियर बेस्ट गेंदबाजी के साथ मोईन अली पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए.
राशिद और मोईन दोनों ने इस मुकाबले में अपने विकेट को 12 तक पहुंचाया जो कि बतौर स्पिनर इंग्लैंड के लिए पांच मैचों की वनडे सीरीज में नया रिकॉर्ड है. मोईन अली ने इस मकुाबले में 46 रन देकर 4 विकेट लिए जो कि उनका करियर बेस्ट है. सीरीज में उन्होंने 207 रन देकर 12 विकेट चटकाए तो राशिद ने इसके लिए 258 रन खर्चे. इससे पहले इंग्लैंड की ओर से पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे अधिक विकेट(स्पिनर के तौर पर) लेने का रिकॉर्ड ग्रेम स्वान के नाम था उन्होंने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 11 विकेट चटकाए थे.
पांचवें और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फिंच और हेड की जोड़ी ने 6.3 ओवर में 60 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. अगले 40 रन तक टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. शॉट और कैरी ने टीम को किसी तरह 200 के आंकड़े तक पहुंचाया.