ENG vs AUS: बेन स्टोक्स ने पहले दिन पारी घोषित करने के फैसले का किया बचाव, बताया- एजबेस्टन में क्या था प्लान
England vs Australia: बेन स्टोक्स ने टेस्ट के पहले दिन ही आठ विकेट गिरने के बाद पारी घोषित कर दी थी. कई दिग्गज इसे इंग्लैंड की हार की वजह मान रहे हैं.
Ben Stokes defends declaration: 2023 एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. बेहद उतार-चढ़ाव वाले इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से बाज़ी मारी. इंग्लैंड की हार के बाद चारों तरफ से उनके पहले दिन के पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना हो रही है. हालांकि, एजबेस्टन में हार के बाद स्टोक्स ने अपने फैसले का बचाव किया है.
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया, लेकिन इस मैच रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाई. इसके साथ ही कंगारुओं ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने मैच के अंतिम लम्हों में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैं अगर-मगर वाला कप्तान नहीं- बेन स्टोक्स
पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं आगे भी ऐसे फैसले लेता रहूंगा. मैं अगर-मगर वाला कप्तान नहीं हूं. आगे भी कभी अगर 20 मिनट का खेल बचा हो और 398/6 हो तो मैं पारी घोषित करने का फैसला करूंगा. मैं आगे भी इसी अंदाज़ में खेलना जारी रखूंगा."
इंग्लैंड कप्तान ने आगे कहा, "हमने पारी घोषित करने के फैसले को मैच पर शिकंजा कसने की नज़र से देखा. कोई भी लास्ट 20 मिनट में बैटिंग नहीं करना चाहता. हो सकता था कि हम 40 एक्सट्रा रन बना लेते या फिर दो गेंद में दो विकेट गिर जाते. लेकिन मैंने उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर पर अटैक करने के बारे में सोचा. मुझे पारी जल्दी घोषित करने पर कोई पछतावा नहीं है."