ENG vs AUS: पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया बदलाव, 18 साल के इस खिलाड़ी को किया शामिल
ENG vs AUS, Ashes 2023: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.

Rehan Ahmed Added to England Squad for Second Test: एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. लॉर्ड्स में 28 जून से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 18 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद को टीम में शामिल किया है. रेहान को मोईन अली के कवर के रूप में टीम से जोड़ा गया है.
बता दें कि स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली उंगली में छाले पड़ जाने की वजह से चोटिल हैं. ऐसे में उनके कवर के रूप में रेहान को टीम में शामिल किया गया है. रेहान इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. वह अब तक इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम सात विकेट हैं.
हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले मोईन अली चोटिल हो गए थे, जिसके बाद रेहान को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है. रेहान लेग स्पिनर हैं. इसके साथ ही वह निचले क्रम में काम चलाऊ बल्लेबाजी भी कर सके हैं.
रेहान ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और 5 विकेट झटके थे. अपने पहले टेस्ट में रेहान ने कुल सात विकेट झटके थे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग्यू , क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीता था पहला टेस्ट
गौरतलब है कि एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीता था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. एजबेस्टन में इंग्लैंड ने अंतिम पारी में ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. कप्तान पैट कमिंस और नाथन ल्योन ने 55 रनों की साझीदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

