England Men's Third Ashes Test Squad: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एशेज़ सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है. अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 जुलाई से हेडिंग्से, लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
मोईन अली की वापसी और रेहान अहमद बाहर
युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली है. वहीं स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को तीसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम- बेन डकेट, जैक क्रॉली, डैन लोरेंस, ओली पोप, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जो रूट, जोश टंग, ओली रॉबिन्सन, मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
43 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 325 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि, दूसरी पारी में मेज़बान टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों पर रोक दिया. इस तरह इंग्लैंड को दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य मिला था. हालांकि, मेहमान टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से दूसरा टेस्ट जीता. इसके साथ ही कंगारू टीम ने 2023 एशेज़ सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 और डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 और हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए.
एशेज़ सीरीज़ का शेड्यूल
पहला टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 16-20 जून, एजबेस्टन, बर्मिंघम (ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीता)
दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 28 जून-2 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन (ऑस्ट्रेलिया 43 रन से जीता)
तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 6-10 जुलाई, हेडिंग्ले, लीड्स
चौथा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19-23 जुलाई, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 27-31 किआ ओवल, लंदन.
यह भी पढ़ें-