T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने ताबड़तोड़ 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 126 रनों का टारगेट दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन रहा. टीम की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए. क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन और टाइमल मिल्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन
126 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही. टीम की तरफ से जेसन रॉय और जोस बटलर ने शुरुआत से ही चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए. जेसन रॉय 22 रनों के निजी स्कोर पर एडम जम्पा का शिकार हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलान केवल 8 रन बना सके. मलान को एश्टन एगार ने पवेलियन भेजा. फिर क्रीज पर आए जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 16 रन बनाए. जोस बटलर एक छोर पर टिके रहे और लगातार तूफानी बल्लेबाजी करते रहे. बटलर ने 32 गेंदों में पांच चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए.
ऐसी रहा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती ओवरों में ही टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. पावरप्ले में टीम केवल 21 रन ही बना सकी. डेविड वार्नर (1), स्टीव स्मिथ (1), ग्लेन मैक्सवेल (6) और मार्कस स्टोइनिस (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. छह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड ने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए.
वेड दो चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए. एक तरफ कप्तान फिंच मैदान पर टिके रहे और दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे. ऐश्टन एगार ने फिंच के साथ मिलकर 35 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके बाद एगार 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच कप्तान फिंच 4 चौके की मदद से 49 गेंदों में 44 रन बनाकर जॉर्डन को विकेट दे बैठे. इसके बाद आए बल्लेबाज पैट कमिंस (12), एडम जम्पा (1) और मिशेल स्टार्क (13) की पारी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 125 रन बना सकी.
दुबई में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फिर जीती
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 विश्व कप में अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 14 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. गौरतलब है कि भारत की टीम को भी इसी मैदान पर हार मिली थी.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए कल आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड