England vs Australia Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 386 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें ओली रॉबिन्सन ने आउट किया. रॉबिन्सन को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने खास तरह का फील्ड सेटअप लगाया था. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ख्वाजा की शतकीय पारी इंग्लैंड के लिए दिक्कत बन गई थी.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बैटिंग करने आए. इस दौरान वॉर्नर महज 9 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन ख्वाजा टिक रहे. उन्होंने 321 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए. ख्वाजा की इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उन्हें आउट करने के लिए इंग्लैंड ने खास तरह का फील्ड सेटअप लगाया था. ख्वाजा के ठीक सामने इंग्लैंड ने छह फील्डर्स को लगाया था.
गौरतलब है कि एशेज सीरीज 2023 में पांच टेस्ट मैच खेले जाने है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 393 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए हैं. इग्लैंड के लिए जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी के दौरान नाथन लायन ने 4 विकेट लिए. जबकि हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. वहीं इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट लिए. यह मैच बारिश की वजह से काफी प्रभावित रहा. तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच दो बार रुका.
यह भी पढ़ें : ENG vs AUS: रॉबिन्सन ने पैरों में पहने अलग-अलग जूते, फोटो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी