ENG vs AUS Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले दिन 383 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान उसे 8 विकेटों का नुकसान भी हुआ. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक जड़ा. रूट ने 152 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 118 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने भी 78 रनों की अहम पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 विकेट लिए.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड के लिए रूट ने शानदार प्रदर्शन किया. वे नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 118 रन बनाए. रूट की इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 78 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए. इस दौरान डकेट महज 12 रन बनाकर आउट हुए. जबकि क्राउली ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. ओली पॉप 31 रन बनाकर चलते बने. हैरी ब्रूक ने 32 रनों का योगदान दिया. कप्तान बेन स्टोक्स महज 1 रन ही बना पाए. मोईन अली 18 रन बनाकर आउट हुए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 18 रनों का योगदान दिया. रोबिनसन 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए लायन ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 29 ओवरों में 149 रन दिए. हेजलवुड ने 15 ओवरों में 61 रन देकर 2 विकेट लिए. बोलैंड ने 14 ओवरों में 86 रन देकर एक विकेट लिया. कैमरून ग्रीन ने 6 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान पैट कमिंस को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा.
यह भी पढ़ें : Watch Video: 30 सेकेंड में फाफ डु प्लेसिस के दिखे कई बेहतरीन शॉट्स, आरसीबी ने शेयर किया वीडियो