ENG vs AUS: 'एजबेस्टन में फैंस ने एक महान टेस्ट मैच देखा...', जेम्स एंडरसन ने बताया पहले टेस्ट में इंग्लैंड की हार का कारण
England vs Australia: एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, एक वक्त वे बेहद मज़बूत स्थिति में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनसे मैच छीन लिया.
James Anderson Statement after defeat in first test against Australia: एजबेस्टन में सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट से जीत के बाद इंग्लैंड के सीनियर फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने बड़ा बयान दिया है. एंडरसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने उनकी टीम से बेहतर खेल दिखाया, इसलिए उन्होंने पहला टेस्ट जीता.
जेम्स एंडरसन ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट से जीत के बाद कहा कि उस दिन उनकी टीम बेहतर थी. कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने शानदार संयम दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. जब सिर्फ दो विकेट शेष थे और 54 रनों की जरूरत थी तो दोनों क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत की ओर ले गए.
मंगलवार को कमिंस ने मैच जिताने वाली 44 रन की नाबाद शानदार पारी खेली और चौका लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाई. पहले टेस्ट में हार के बाद जेम्स एंडरसन ने बीबीसी को बताया, अगले कुछ दिनों में जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे कि हमने क्या किया तो हम वास्तव में गर्व महसूस करेंगे. हमने पहली गेंद से हावी होने की कोशिश की. पूरी टीम को क्रेडिट जाता है, वे हमारे लिए बहुत अच्छे थे.
एजबेस्टन टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लेने वाले एंडरसन ने सुधार के लिए प्रयास के महत्व पर जोर दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि रोमांचक प्रतियोगिता से दोनों टीमों के प्रशंसकों का पूरा मनोरंजन हुआ. उन्होंने कहा, ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम सुधार कर सकते हैं. हमेशा होता है और टाइट गेम में उन अवसरों को सुर्खियों में लाया जाता है.
अनुभवी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, हमने कुछ शानदार क्रिकेट खेली है. हर कोई खुश है. दोनों तरफ के फैंस कह सकते हैं कि हमने एक महान टेस्ट मैच देखा.
इंग्लैंड 28 जून को लॉर्डस में होने वाले दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरेगा.