ENG vs AUS: पूर्व कप्तान टिम पेन ने बताई इंग्लैंड की कमजोरी, बोले- एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
Tim Paine on Ashes Series: टिम पेन ने कहा, "इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है. हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता. उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है."
Tim Paine on 2023 Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है और ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच दर मैच निखरती जाएगी. पहले टेस्ट में दो विकेट से जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
टिम पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, "पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा. हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है. सीरीज से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं. पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ."
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है. हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता. उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है."
पेन ने कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स आक्रामक खेलने में यकीन रखते हैं, लेकिन मनोरंजन मार्का क्रिकेट से कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. उन्होंने कहा, जब आपके पास एक जैसे कप्तान और कोच हों तो कई बार देखने में काफी मजा आता है. दोनों का अहम काफी बड़ा है और दोनों काफी आक्रामक हैं, लेकिन कई बार यह आक्रामकता फैसलों पर भारी पड़ जाती है. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पारी की घोषणा में जल्दबाजी कर डाली.
आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से बाज़ी मारी थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें :