Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो रूट ने जड़ा 'रैम्प शॉट', एशेज का वीडियो देख याद आ जाएगा IPL
ENG vs AUS Ashes 2023: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान एक शॉट खेलकर आईपीएल की याद दिला दी.
England vs Australia, 1st Test Ashes 2023: एशेज सीरीज 2023 का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले दिन 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इस दौरान जो रूट ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 118 रनों की पारी खेली. रूट ने इस पारी के दौरान आईपीएल की याद दिला दी. उन्होंने एक दिलचस्प शॉट खेला. इसका वीडियो इंग्लैंड ने ट्वीट किया है. टीम ने इसे 'रैम्प शॉट' करार दिया है.
दरअसल इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान रूट नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने पारी घोषित होने तक 118 रन बनाए. रूट ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए. उनकी पारी में एक शानदार शॉट भी शामिल रहा, जो कि आईपीएल में अक्सर देखने को मिल जाता है. इंग्लैंड ने इस शॉट का वीडियो ट्वीट किया है. इस पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. कुछ फैंस ने रूट के पुराने शॉट की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए जैक क्राउली ने 61 रन बनाए. ओली पॉप ने 31 रनों का योगदान दिया. हैरी ब्रूक ने 32 रन बनाए. बेयरस्टो ने 78 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 12 चौके लगाए. मोईन अली ने 18 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 विकेट लिए. हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. इंग्लैंड के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बना लिए थे.
Come for the ramp shot 😍
— England Cricket (@englandcricket) June 17, 2023
Stay for the reaction 😅#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/xLoo7VTytM
यह भी पढ़ें : Shubman Gill PSG Jersey: पेरिस में छुट्टी मना रहे हैं शुभमन गिल, फुटबॉल टीम पीएसजी ने गिफ्ट की 7 नंबर की जर्सी