England vs Australia Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी खेल रही है. टीम के लिए ट्रेविस हेड अर्धशतक लगाकर आउट हुए. उन्हें मोईन अली ने आउट किया. मोईन को टेस्ट फॉर्मेट में करीब 2 साल बाद विकेट मिला है. उन्होंने दो साल बाद इस फॉर्मेट में वापसी की है. मोईन का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ट्वीट किया है. 


दरअसल मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. हेड को मोईन अली ने आउट कर दिया. हेड 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्राउली को कैच थमा बैठे. मोईन की टेस्ट में इस तरह करीब 2 साल बाद वापसी हुई. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ सितंबर 2021 में टेस्ट खेला था. इस मुकाबले में मोईन ने 2 विकेट लिए थे.


ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 188 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा भी अर्धशतक लगा चुके हैं. डेविड वॉर्नर महज 9 रन बनाकर आउट हुए.


गौरतलब है कि मोईन अली का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 112 टेस्ट पारियों में 195 विकेट लिए हैं. मोईन का एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  112 रन देकर 10 विकेट लेना रहा है. वे 5 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. मोईन ने 129 वनडे मैचों में 99 विकेट लिए हैं. वे वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के करीब हैं.  


 






यह भी पढ़ें : Smith vs Stokes: स्टोक्स की घातक गेंदबाजी के सामने स्मिथ ने टेके घुटने, वीडियो में देखें कैसे DRS भी हुआ खराब