ENG vs AUS: ऐसी हो सकती है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
T20 WC 2021, ENG vs AUS: टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का सफर अब तक काफी शानदार रहा है. दोनों टीमों ने अब तक खेले गए अपने सभी मुकाबले जीते हैं.
ENG vs AUS Match Preview: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड (ENG) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं. यह मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेंगी. जो टीम इस मैच को जीतेगी उसका टूर्नामेंट में आगे का सफर काफी आसान हो जाएगा. इसलिए सभी की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं.
अच्छी लय में लौटी ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की सलामी जोड़ी लय में लौट आयी. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी के साथ लेग स्पिनर एडम जम्पा अब तक पूरी तरह से उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. हालांकि टीम के लिए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की खराब गेंदबाजी चिंता का सबब बन सकती है.
बेहद मजबूत है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अपने शुरुआती दो मुकाबलों में टीम के खिलाड़ियों ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज और बांग्लादेश पर बड़ी जीत के साथ इस मैच में पहुंचेगी. इन दोनों मैचों में टीम को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. इन दोनों मैचों में गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली प्रभावशाली रहे हैं और उनके नाम टूर्नामेंट में चार विकेट हैं. तेज गेंदबाजी में टाइमल मिल्स ने प्रभावित किया है और अंतिम ओवरों में शानदार रहे हैं. लेग स्पिनर आदिल राशिद बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके थे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें, तो हाल के मैचों में 140-160 का स्कोर देखा गया है. स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 143 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 है. पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ड्यू फैक्टर फायदेमंद होगा.
मैच प्रेडिक्शन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में जीतने की संभावना इंग्लैंड की अधिक है. हालांकि दोनों टीमों में जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद है और मैच का रुख मोड़ने में सक्षम हैं.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ेंः SA vs SL: ऐसी हो सकती है साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन