ENG vs AUS: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम, गेंदबाजों ने दिलाई धमाकेदार जीत
England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई. 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की यह पांचवीं जीत है.
LIVE
![ENG vs AUS: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम, गेंदबाजों ने दिलाई धमाकेदार जीत ENG vs AUS: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम, गेंदबाजों ने दिलाई धमाकेदार जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/bb2ba9c7695b3093a00d2dcffc73ae3b1699082092927344_original.jpg)
Background
England vs Australia: विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसे जीतने के बाद उसकी उम्मीद बरकरार रहेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम दौड़ से बाहर है. उसका निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए कैमरून ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श घर लौट गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के खेलने की संभावना भी नहीं है. वे चोटिल हैं. लिहाजा टीम में बदलाव होगा. उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. कंगारू टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. उसे सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए यह मैच भी जीतना होगा.
इंग्लैंड का इस बार बेहद बुरा हाल रहा. टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की. उसे अभी कुल 3 मैच खेलने हैं. लेकिन वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं. इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. कप्तान जोस बटलर नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
ENG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया है. इस विश्व कप में इंग्लैंड की यह पांचवीं जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद इंग्लैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में जोस बटलर की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 64 और डेविड मलान ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने तीन विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए.
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 243/8
47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 243 रन है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 44 रन बनाने हैं. क्रिस वोक्स 31 और आदिल रशीद 13 पर हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 233/8
46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 233 रन है. क्रिस वोक्स 21 और आदिल रशीद 11 पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 24 गेंदों में 50 रन बनाने हैं.
ENG vs AUS Live Score: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, डेविड विली आउट
44वें ओवर में 216 के स्कोर पर इंग्लैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. डेविड विली 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. वह छक्का लगाने के प्रयास में जोश हेजलवुड की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
ENG vs AUS Live Score: मिचेल स्टार्क के ओवर से आए 11 रन
41 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 198 रन हो गया है. मिचेल स्टार्क के इस ओवर से कुल 11 रन आए. डेविड विली 9 और क्रिस वोक्स 6 पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 54 गेंदों में 89 रन चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)