ENG vs AUS: इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम, गेंदबाजों ने दिलाई धमाकेदार जीत
England vs Australia: ऑस्ट्रेलिया से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई. 2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की यह पांचवीं जीत है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया है. इस विश्व कप में इंग्लैंड की यह पांचवीं जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद इंग्लैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में जोस बटलर की टीम 253 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 64 और डेविड मलान ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने तीन विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए.
47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 243 रन है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 44 रन बनाने हैं. क्रिस वोक्स 31 और आदिल रशीद 13 पर हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 233 रन है. क्रिस वोक्स 21 और आदिल रशीद 11 पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 24 गेंदों में 50 रन बनाने हैं.
44वें ओवर में 216 के स्कोर पर इंग्लैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. डेविड विली 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. वह छक्का लगाने के प्रयास में जोश हेजलवुड की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
41 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 198 रन हो गया है. मिचेल स्टार्क के इस ओवर से कुल 11 रन आए. डेविड विली 9 और क्रिस वोक्स 6 पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 54 गेंदों में 89 रन चाहिए.
40वें ओवर में 186 के स्कोर पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. मोईन अली 43 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मोईन अली बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
40वें ओवर में 186 के स्कोर पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. मोईन अली 43 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मोईन अली बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 186 रन है. मोईन अली 42 और क्रिस वोक्स पांच पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 66 गेंदों में 101 रन बनाने हैं.
37वें ओवर में 174 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने छठा विकेट गंवा दिया है. लियाम लिविंगस्टोन पांच गेंद में सिर्फ दो रन ही बना सके. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा.
36वें ओवर में 169 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. बेन स्टोक्स 90 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम जम्पा ने पवेलियन भेजा.
मोईन अली और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की वापसी करा दी है. 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 169 रन हो गया है. मोईन 32 और स्टोक्स 64 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 162 रन है. मोईन अली 27 और बेन स्टोक्स 63 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड को अब 96 गेंदों में 125 रन बनाने हैं.
33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन हो गया है. बेन स्टोक्स 62 और मोईन अली 18 पर खेल रेह हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड को अब 102 गेंदों में 135 रन बनाने हैं.
बेन स्टोक्स ने इस विश्व कप का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. वह फिलहाल 2 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 61 पर खेल रहे हैं. उनके साथ मोईन अली 13 पर हैं. दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड को अब 108 गेंदों में 141 रन बनाने हैं.
29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 125 रन है. बेन स्टोक्स 44 और मोईन अली 10 पर हैं. लगातार दो विकेट गिरने से इंग्लैंड की टीम मुश्किल में दिख रही है.
27वां ओवर पैट कमिंस ने किया. इस ओवर में दो चौके आए. 27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 116 रन है. बेन स्टोक्स 41 और मोईन अली 06 पर हैं.
26वें ओवर में 104 के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है. जोस बटलर सिर्फ एक रन पर आउट हो गए. एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बटलर कैच आउट हुए.
24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 106 रन है. बेन स्टोक्स 56 गेंदों में 37 पर हैं. वह अब तक एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ जोस बटलर क्रीज पर हैं.
23वें ओवर में 103 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. डेविड मलान 64 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने कैच आउट कराया. इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 184 रन और बनाने हैं.
22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 101 रन हो गया है. बेन स्टोक्स 34 और डेविड मलान 49 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं.
डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की वापसी करा दी है. इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद दो विकेट पर 82 रन है. मलान 38 और स्टोक्स 26 पर खेल रहे हैं.
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है. डेविड मलान 44 गेंदों में 32 और बेन स्टोक्स 40 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. मलान ने दो चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं स्टोक्स के बल्ले से अब तक सिर्फ एक चौका निकला है.
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 58 रन है. डेविड मलान 38 गेंदों में 29 और बेन स्टोक्स 34 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले जॉनी बेयरस्टो 00 और जो रूट 13 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा.
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 58 रन है. डेविड मलान 38 गेंदों में 29 और बेन स्टोक्स 34 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले जॉनी बेयरस्टो 00 और जो रूट 13 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 50 रन है. बेन स्टोक्स 30 गेंदों में 08 और डेविड मलान 31 गेंदों में 25 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड के खिलाफ डेविड मलान ने एक जोरदार छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 38 रन है. स्टोक्स छह और मलान 15 पर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है. बेन स्टोक्स 13 गेंदों में 04 और डेविड मलान 17 गेंद में 08 पर खेल रहे हैं. इससे पहले जॉनी बेयरस्टो 00 और जो रूट 13 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा.
पाचंवें ओवर में 19 के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. जो रूट 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी मिचेल स्टार्क ने आउट किया. इंग्लैंड की टीम अब मुश्किल में दिख रही है.
3 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 14 रन स्कोर कर लिए हैं. टीम के लिए जो रूट 9 और डेविड मलान 3 रनों पर खेल रहे हैं. रूट 1 चौका लगा चुके हैं.
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही. इंग्लिश टीम ने पहला विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में पारी की पहली ही गेंद पर गंवा दिया. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 11 रन हो गया है. जो रूट 7 और डेविड मलान 2 रनों पर खेल रहे हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 49.3 ओवर में 286 रन बनाए. अब इंग्लैंड के सामने 287 रनों का लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 19 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 71, कैमरून ग्रीन ने 47 और मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर का बल्ला खामोश रहा. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं मार्क वुड और आदिल रशीद को दो-दो सफलता मिली.
एडम जम्पा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाकर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी है. 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 285 रन हो गया है. वहीं मिचेल स्टार्क 12 गेंद में 10 पर हैं.
मार्क वुड ने 47वां ओवर किया. इस ओवर में एडम जम्पा ने दो चौके जड़े. 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 268 रन है. एडम जम्पा 16 और मिचेल स्टार्क सात पर खेल रहे हैं.
45वें ओवर में 247 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट गंवा दिया है. मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा क्रीज पर हैं. अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई है. पैट कमिंस 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.
44वें ओवर में 241 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस 32 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने पवेलियन भेजा.
42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 226 रन हो गया है. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस 24 और कप्तान पैट कमिंस 2 रनों पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गंवा दिया है. अर्धशतक की ओर बढ़ रहे ग्रीन को डेविड विली बोल्ड कर चलता किया. ग्रीन ने 52 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रन स्कोर किए. ऑस्ट्रेलिया ने ये विकेट 40.4 ओवर में 223 के स्कोर पर गंवाया.
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 220 रन हो गया है. टीम के लिए कैमरून ग्रीन 51 गेंदों में 47 रन बनाकर और मार्कस स्टोइनिस 22 गेंदों में 20 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. ग्रीन 5 चौके लगा चुके हैं. जबकि स्टोइनिस के बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकल चुका है.
38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 208 रन है. कैमरून ग्रीन 47 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 और मार्कस स्टोइनिस 14 गेंद में 14 पर खेल रहे हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.
33वें ओवर में 178 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. मार्नस लाबुशेन 83 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन भेजा. अपनी अर्धशतकीय पारी में लाबुशेन ने सात चौके जड़े.
32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 166 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 67 और कैमरून ग्रीन 21 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं.
29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 62 और कैमरून ग्रीन 12 पर खेल रहे हैं. दोनों लंबी साझेदारी करने की फिराक में रहेंगे.
मार्नस लाबुशेन 66 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 52 पर खेल रहे हैं. उनके साथ कैमरून ग्रीन 8 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर के बाद 4 विकेट पर 138 रन है.
24वें ओवर में 117 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है. जोश इंग्लिस छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा. इससे पहले आदिल ने स्मिथ को भी आउट किया.
22वें ओवर में 113 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. स्टीव स्मिथ 52 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा.
स्टीव स्मिथ 49 गेंदों में 43 पर आ गए हैं. वहीं मार्नस लाबुशेन 51 गेंदों में 37 पर हैं. स्मिथ के बल्ले से तीन चौके आए हैं. वहीं लाबुशे ने चार चौके जड़े हैं. 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 111 रन है.
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच 74 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो गई है. स्मिथ 29 और लाबुशेन 28 पर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 88 रन है.
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. लाबुशेन 37 गेंदों में 21 और स्मिथ 33 गेंदों में 25 पर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर दो विकेट पर 76 रन है.
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारने में जुटे हैं. दोनों के बीच अब तक 50 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्मिथ 21 और लाबुशेन 13 पर हैं. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 64 रन है.
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 58 रन हो गया है. क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ 22 गेंदों में 17 रन बनाकर और मार्नस लाबुशेन 24 गेंदों में 11 रनों पर जमे हुए हैं.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ 13 और मार्नस लाबुशेन 5 रनों पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. डेविड वॉर्नर 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 32 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ भी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बनाए. डेविड वॉर्नर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए एक मात्र विकेट क्रिस वॉक्स ने लिया है.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा. वे 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए. हेड को क्रिस वॉक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 1.4 ओवरों में 11 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने पहुंचे हैं. इंग्लैंड ने डेविड विली को ओवर सौंपा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काफी अहम मुकाबला है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
नमस्कार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का 36वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
England vs Australia: विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसे जीतने के बाद उसकी उम्मीद बरकरार रहेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम दौड़ से बाहर है. उसका निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए कैमरून ग्रीन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श घर लौट गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के खेलने की संभावना भी नहीं है. वे चोटिल हैं. लिहाजा टीम में बदलाव होगा. उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. कंगारू टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. उसे सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए यह मैच भी जीतना होगा.
इंग्लैंड का इस बार बेहद बुरा हाल रहा. टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की. उसे अभी कुल 3 मैच खेलने हैं. लेकिन वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं. इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. कप्तान जोस बटलर नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -