ENG vs AUS: ...तो क्या लॉर्ड्स टेस्ट के बाद ही खत्म हो जाएगी एशेज़ सीरीज़? आखिर क्यों ग्लेन मैकग्रा ने किया ऐसा दावा
ENG vs AUS 2nd Test: ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास 2001 के बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने का सुनहरा मौका है. पैट कमिंस वो हासिल कर सकते हैं, जो रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क नहीं कर सके."
Glenn McGrath on Ashes Series in Hindi: पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया लॉडर्स पर दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो पैट कमिंस इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे, जो रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क जैसे विश्व कप विजेता कप्तान भी नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.
ग्लेन मैकग्रा ने ‘बीबीसी’ से कहा, "पिछली बार 2005 में किसी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करके एशेज जीती थी. मैं उस टीम का हिस्सा था. वही हालात अब भी हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो एशेज का फैसला लगभग हो जाएगा. इंग्लैंड पर काफी दबाव होगा, क्योंकि हारने पर उनके लिये वापसी मुश्किल होगी."
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2001 में जीती थी. मैकग्रा ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास 2001 के बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने का सुनहरा मौका है. कमिंस वो हासिल कर सकते हैं जो रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क नहीं कर सके."
उन्होंने कहा, "कप्तान हमेशा मोर्चे से अगुवाई करते हैं और कमिंस ने पहले टेस्ट में वही किया." उन्होंने इंग्लैंड के आक्रामक खेल की भी तारीफ करते हुए कहा, वे आक्रामक हैं और सकारात्मक भी. जब आप बेखौफ खेलते हैं, तभी पता चलता है कि आप कितने सक्षम हैं.
इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है- टिम पेन
वहीं टिम पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, "पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा. हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है. सीरीज से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं. पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ."
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है. हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता. उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है."
यह भी पढ़ें...