(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ENG vs AUS: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 125 रनों पर रोका, जॉर्डन ने चटकाए तीन विकेट
T20 WC 2021, Match 26, ENG vs AUS: इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लिश गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित भी किया.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में आज दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 126 रनों का टारगेट दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए. क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन और टाइमल मिल्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ऐसी रहा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती ओवरों में ही टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. पावरप्ले में टीम केवल 21 रन ही बना सकी. डेविड वार्नर (1), स्टीव स्मिथ (1), ग्लेन मैक्सवेल (6) और मार्कस स्टोइनिस (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. छह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड ने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया और 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए.
वेड दो चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए. एक तरफ कप्तान फिंच मैदान पर टिके रहे और दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे. ऐश्टन एगार ने फिंच के साथ मिलकर 35 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके बाद एगार 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच कप्तान फिंच 4 चौके की मदद से 49 गेंदों में 44 रन बनाकर जॉर्डन को विकेट दे बैठे. इसके बाद आए बल्लेबाज पैट कमिंस (12), एडम जम्पा (1) और मिशेल स्टार्क (13) की पारी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 125 रन बना सकी.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह मैच दोनों टीमों के बीच अहम है। क्योंकि इसके बाद अगले महीने से एशेज सीरीज शुरू होने वाली है. इसलिए दोनों टीमें जीत के साथ ही एक-दूसरे पर मानसिक बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. वहीं टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपने शुरू के दो मैचों में जीत हासिल की है. फिलहाल टी20 विश्व कप की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है, तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर कप्तान कोहली ने दिया बड़ा अपडेट, जान लीजिए