ENG vs AUS: फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला
England vs Australia Live Score: यहां आपको इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
LIVE
Background
England vs Australia, 26th Match, Super 12 Group 1: मेलबर्न में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच वर्चुअल नॉकआउट की तरह है. दरअसल, इस मैच को हारने वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग खत्म हो जाएगा. वहीं जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को ग्रुप-1 के अपने दो-दो मैचों में एक हार और एक जीत मिली है. इंग्लैंड ने जहां अफगानिस्तान पर जीत हासिल की, वहीं आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. उधर, ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद इस टीम ने श्रीलंका को हराकर वापसी की.
इस मुकाबले में इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में एकतरफा शिकस्त दी थी. इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले दमदार अंदाज में जीते थे और तीसरा मुकाबले में भी उसका पलड़ा भारी था, यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
रद्द हुआ इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. मेलबर्न में बारिश के कारण एक और मुकाबला रद्द करना पड़ा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया है.
नहीं रुक रही है मेलबर्न में बारिश
मेलबर्न में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां पहले से ही बारिश का अनुमान जताया गया था. वहीं आउटफील्ड भी पहले से गीली थी ऐसे में फिर से शुरू हुई बारिश के कारण इस मैच को रद्द किया जा सकता है.
फिर से शुरू हुई बारिश
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है मेलबर्न में फिर से बारिश शुरू हो गई. यह मुकाबला रद्द हो सकता है.
3:20 में फिर से होगी पिच की जांच
मेलबर्न में पिच के जांच के बाद अंपायर्स संतुष्ट नहीं नजर आए. बारिश के कारण कई जगहों पर मैदान गिली हो गई है. अब भारतीय समयानुसार 3:20 मिनट पर फिर से पिच और ग्राउंड की जांच की जाएगी.
अंपायरों ने की पिच और ग्राउंड की जांच
मेलबर्न में पिच और ग्राउंड की जांच अंपायर अलीम दार ने की है. मेलबर्न में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. पर मैदान पर डैम्प स्पॉट को लेकर बात हो रही है. अब यह देखना होगा कि मैदान इस मैच के लिए समय पर तैयार हो पाता है या नहीं.