ENG vs AUS: आरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद कमाल कर रहे हैं ट्रेविस हेड, बल्ले से जमकर बरस रहे हैं रन
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के वनडे से रिटायरमेंट के बाद ट्रेविस हेड कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 152 रनों की शतकीय पारी खेली.
Travis Head Batting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद वनडे टीम में बतौर ओपनर शामिल हुए ट्रेविस हेड अपने मौके को जमकर भुना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ट्रेविस हेड ने यह फिर से साबित कर दिया की वह फिंच का स्थान लेने के लिए सबसे सही उम्मीदवाद हैं. दरअसल, उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ 152 रनों की शतकीय पारी खेली. हेड ने अपनी इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के जड़े.
वनडे में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं हेड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के संन्यास के बाद इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि उनके स्थान पर वनडे में कौन ओपनिंग का दारोमदार संभालेगा. फिंच के रिटायरमेंट के बाद वनडे में बतौर ओपनर शामिल हुए ट्रेविस हेड ने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से 240 रन जड़ डाले. उन्होंने पहले वनडे में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी, दूसरे वनडे में 19 रन और तीसरे और आखिरी वनडे में 152 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिंच फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी फॉर्म का ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी काफी फायदा हो रहा है.
तीसरे वनडे में ठोक डाले 152 रन
मेलबर्न में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में 130 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली. हेड ने अपनी इस इनिंग में 16 चौके और 4 छक्के लगाएं. हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी इस मुकाबले में 106 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इन दोनों की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: कैसे 12 गेंद में ताश के पत्तों की तरह बिखरी न्यूजीलैंड की पारी, जानिए यहां