Virat Kohli reaction on Ben Stokes: लॉर्ड्स में खेले गए एशेज़ सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी 155 रनों की पारी से फैंस के साथ-साथ कई दिग्गजों का दिल जीत लिया. स्टोक्स की साहसी पारी पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन आया है. 


371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. 214 गेंदों की अपनी पारी में स्टोक्स ने 9 चौके और 9 छक्के जड़े. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 


इंग्लैंड की हार के बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, "मैं बेन स्टोक्स को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी, जिसके खिलाफ मैंने खेला है, कहकर मजाक नहीं कर रहा था. उच्चतम गुणवत्ता की पारी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस समय बहुत अच्छा है."






43 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट


ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 416 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 325 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि, दूसरी पारी में मेज़बान टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों पर रोक दिया. इस तरह इंग्लैंड को दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य मिला था. हालांकि, मेहमान टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से दूसरा टेस्ट जीता. इसके साथ ही कंगारू टीम ने 2023 एशेज़ सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है.


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 और डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 और हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए.