England vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरे पर कई इंग्लैंड टीम का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया. तीन मैच की टी20 सीरीज में इंग्लैंड एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और और यह सीरीज 3-0 से हार गई. वहीं इस सीरीज में जीत के साथ बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दी है. वहीं इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.


शाकिब और साउदी के क्लब में शामिल हुए मुस्तफिजुर
मुस्तफिजुर रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार बॉलिंग करते हुए एक विकेट अपने नाम किया. उन्होंने इस मुकाबले में डेविड मलान को पवेलियन की राह दिखाई. इस विकेट के साथ ही उन्होंन टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. मुस्तिफिजुर ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के लिए उनसे पहले यह कारनामा अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन कर चुके हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 131 विकेट दर्ज है. वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के अनुभवी स्टार गेंदबाज टीम साउदी का नंबर है. उन्होंने अबतक कुल 107 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 134 विकेट अपने नाम किए हैं.   


आखिरी मुकाबला भी रहा बांग्लादेश के नाम
तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बेअसल नजर आई. इंग्लैंड ढाका में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबला भी 16 रनों से हार गई. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास (73) और नजामुल शंतो (47) के शानदार बैटिंग के दम पर 158 रन बनाए.


वहीं 159 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 142 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 16 रनों से हार गई. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे अधिक 2 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 2023, ODI Squad: टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन