ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
![ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर ENG vs IND 3rd Test Team England Faces Jolt as Mark Wood is Ruled Out of Third Test Match ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/da340928a13a4355890d651830292174_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को बताया कि वुड तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं है. इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि टीम पिछले मुकाबले को गंवा चुकी है और पांच मैचों की सीरीज में पिछड़ गई है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा, "वुड टीम के साथ लीड्स में साथ होंगे और रिहेबिलिटेशन में रहेंगे. तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद उनकी चोट की स्थिति देखी जाएगी." मार्क वुड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे. उन्हें ऋषभ पंत के शॉट पर बाउंड्री रोकने के प्रयास के दौरान चोट लगी थी.
Wishing you a speedy recovery, @MAWood33! 🤞
— England Cricket (@englandcricket) August 23, 2021
🏴 #ENGvIND 🇮🇳
फिजियो की जांच के बाद वह चौथे दिन मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि अंतिम दिन वुड मैदान पर उतरे थे और उन्होंने चार ओवर तक गेंदबाजी की थी. वुड के अलावा भी इंग्लैंड के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी जैसे ओली स्टोन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर विभिन्न कारणों की वजह से टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं है. वुड के अनुपलब्ध रहने का मतलब है कि साकिब महमूद अगले मैच से टेस्ट में डेब्यू करेंगे. हालांकि क्रैग ओवरटोन भी एकादश में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होना है. भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. इस वक्त भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों की करारी शिकस्त दी थी. टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर पकड़ मजबत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Paralympics 2020: तेंदुलकर ने पैरालंपिक खेलों के लिये मांगा देश का समर्थन, एथलीटों को बताया Real Hero
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)