ENG vs IND 5th TEST: कुक की बेहतरीन पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों का धमाल,इंग्लैंड 198 पर 7
ENGLAND vs INDIA 5th TEST 1st DAY LIVE
![ENG vs IND 5th TEST: कुक की बेहतरीन पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों का धमाल,इंग्लैंड 198 पर 7 eng vs ind 5th test 1st day live scorecard and update crickt news in hindi ENG vs IND 5th TEST: कुक की बेहतरीन पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों का धमाल,इंग्लैंड 198 पर 7](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/oD8PiTkxCO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENGLAND vs INDIA 5th Test, 1st DAY
पांचवें टेस्ट का पहला दिन खत्म. बेहतरीन शुरुआत के बाद दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट 198 रन बना लिए हैं. स्टंप के समय जोस बटलर 11 और आदिल राशिद 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पहला दो सेशन जहां इंग्लैंड के नाम रहे तो आखिरी सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. एक समय इंग्लैंड का स्कोर 131 पर 1 था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 विकेट चटका दिए. रूट,बेयरस्टो और सैम करन अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत के लिए बाई काफी मुसीबत लेकर आया. गेंदबाजों ने अब तक कुल 25 रन सिर्फ भटके हुए लाइन से इंग्लैंड को दिए हैं. पिछले टेस्ट में भी ये समस्या देखने को मिली थी और डेब्यू करने के बाद से पंत 60 से अधिक रन बाई के रूप में दे चुके हैं हालाकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं रही है.
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके हैं जबकि जडेजा और बुमराह को दो-दो सफलता मिली है. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की पारी जल्द समेटने मैदान पर उतरेंगे.
विकेट, ओवर 82.5 - अली को पवेलियन भेजने के दूसरी गेंद पर इशांत ने खतरनाक सैम करन को पंत के हाथों कैच करा कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. निचले ऑर्डर में करन अपने बल्ले से भारतीय खेमे को खासा परेशान करते रहे हैं. लेकिन इस बार खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड 181 पर 7
विकेट, ओवर 82.3 - अर्द्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही पवेलियन लौटे मोईन अली. इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्ताने में समा गई. इंग्लैंड 177 पर 6
मोईन अली का अर्द्धशतक - 167 गेंदों की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के बाद मोईन अली ने 13वां अर्द्धशतक लगाया. अपनी पारी में उन्होंने 16 रन चौके से बनाए हैं. इंग्लैंड 177 पर 5
विकेट, ओवर 77.5 - 13 ओवर में 37 रनों की साझेदारी के बाद इंग्लैंड को जडेजा ने दिया पांचवां झटका, बेन स्टोक्स LBW होकर पवेलियन लौटे. 40 गेंद में 11 रनों की पारी खेलने के बाद स्टोक्स हुए आउट और इंग्लैंड 171 पर 5
विकेट, ओवर 64.4 - अचानक से भारतीय गेंदबाजों ने मैच में नई जान डाल दी है. दूसरे सेशन में विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे सेशन में दो ओवर में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर भेजा. बुमराह के बाद अब इशांत शर्मा ने बेयरस्टो को पंत के हाथों कैच करा कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. बेयरस्टो भी खाता नहीं खोल पाए और इंग्लैंड 134 पर 4
विकेट, ओवर 63.5 - कुक के बाद बुमराह की वापसी और कप्तान जो रूट बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. बुमराह की अंदर आती गेंद पर लाइन चूके रूट और गेंद पैड से टकराई. जोरदार अपील के बाद अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन रूट ने डीआरएस का सहारा लिया जो भारत के पक्ष में गया. इसके साथ ही रूट एक बार फिर फ्लॉप हुए, बल्लेबाजी क्रम बदलने के बाद भी उनकी बल्लेबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड 133 पर 3
विकेट, ओवर 63.2 - आखिरी टेस्ट की पहली पारी में कुक 190 गेंद पर 71 रनों की यादगार पारी खेलने के बाद बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे. देखना होगा कि क्या इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरता है या नहीं. दूसरे विकेट के लिए कुक ने अली(28) के साथ 73 रनों की साझेदारी निभाई. इंग्लैंड 133 पर 2
WICKET: Alastair Cook earns a standing ovation as he departs for a well earned 71 (190).
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 7, 2018
He may get one more innings in his fantastic test match career.
Follow the fifth Test live on Sky Sports Cricket: https://t.co/x5xdV8ROUK #ThankYouChef #PassOnPlastic #ENGvIND pic.twitter.com/BGWrhMHRjm
टी-
पहले दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड का दूसरा विकेट लेने में नाकामयाब रहे हैं. कुक और मोईन अली ने काफी धीमी बल्लेबाजी की है और दो सेशन में टीम सिर्फ 123 रन ही बना सकी है. इंग्लैंड सीरीज जीत चुकी है और इसका असर उनके खेल पर दिख रहा है. धीमी पिच पर टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. कुक अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद उसे आगे बढ़ा रहे हैं जबकि अली सिर्फ गेंदें गिन रहे हैं. 102 गेंद खेलने के बाद भी अली सिर्फ 23 रन बनाए हैं.
दूसरे सेशन में कोहली ने अली का कैच उस वक्त ड्रॉप किया था जब वो 2 रन पर ही थे. कुक 177 गेंद में 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे विकेट के लिए अब तक 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड 123 पर 1
कुक का अर्द्धशतक
आखिरी टेस्ट खेल रहे कुक एक बार फिर पुराने लय में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं. बिना किसी दबाव के खेल रहे कुक ने 139 गेदों का सामना कर 57वां अर्द्धशतक पूरा किया. कुक इस टेस्ट सीरीज में अर्द्धशतक लगाने वाले पहले ओपनर बन गए हैं. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. दूसरे विकेट के लिए मोईन अली के साथ कुक अर्द्धशतकीय साझेदारी की ओर बढ़ चले हैं. टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है और भारत को अभी भी दूसरे विकेट की तलाश है. स्कोर 106 पर 1
लंच-
पांचवें टेस्ट का पहले दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने इस सेशन में 1 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे कुक 37 रन बनाकर खेल रहे हैं जो कि उनका इस सीरीज में सर्वोच्च स्कोर है. दूसरी तरफ नए बदलाव के रूप में तीसरे नंबर पर उतरे मोईन अली ने 16 गेंदें खेलीं हैं और दो रन बनाए हैं. भारत की ओर से एक मात्र सफलता जडेजा को मिली है. जिस तरह से इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. कुक की नजर अपने औसत को अंत में 45 के पार पहुंचाने की होगी जिसके लिए उन्हें दोनों पारी में कुल 121 रन बनाने होंगे.
विकेट, ओवर 23.1 - 60 रनों की साझेदारी के बाद भारत को पहली सफलता मिली, अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने जेनिंग्स को राहुल के हाथों कैच करा कर टीम को सफलता दिलाई. इंग्लैंड 60 पर 1
पहले घंटे के खेल में भारत के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के सामने कुछ भी खास नहीं कर पाए. आखिरी टेस्ट खेल रहे कुक बिना किसी दवाब के खेल रहे हैं और 17 रन बना लिए हैं जेनिंग्स के बल्ले से भी 13 रन आ चुके हैं. इशांत और बुमराह की जोड़ी भारत को सफलता नहीं दिला पाई. 13 ओवर के बाद कोहली ने गेंद डेब्यू कर रहे हनुमा विहारी को थमा दी. जो बताती है कि भारत बैकफुट पर पहले ही आ चुका है.
इंग्लैंड की ओर से एलिस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स की जोड़ी मैदान पर भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह नई गेंद संभाली.
टॉस रिपोर्ट
इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड पहले ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुका है. पहला और दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था तो तीसरे मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में वापसी की थी. भारत के खेल को देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि कोहली की टीम डॉन ब्रैडमन जैसा करिश्मा करेगी और सीरीज जीत कर जाएगी लेकिन साथैंप्टन टेस्ट में भारत के हार के साथ ही सारे कयास खत्म हो गए. भारत के सामने अब सम्मान बचाने का मौका है जबकि इंग्लैंड संन्यास का एलान कर चुके पूर्व कप्तान और देश के सबसे बड़े खिलाड़ी एलियेस्टर कुक को विजयी विदाई देना चाहेगी.
टॉस - इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सीरीज के पांचों टेस्ट में रूट ने टॉस जीता है.
बदलाव - इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही टीम का एलान कर दिया था जिसमें कोई बदलाव नहीं थे. इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में भी दो स्पिनर के साथ उतर रही है जबकि जॉनी बेयरस्टो चोट के बाद फिर से विकेटकीपिंग करने के तैयार हैं.
Proud moment for Hanuma Vihari as he becomes the 292nd player to represent #TeamIndia in Tests.#ENGvIND pic.twitter.com/M5qh0Y54E0
— BCCI (@BCCI) September 7, 2018
भारत की ओर से इस मैच में दो बदलाव किए गए हैं. कोहली ने हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है जबकि मिडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. इस वक्त फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हनुमा विहारी का औसत किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है. दूसरी तरफ अश्विन की जगह रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. अश्विन अपनी चोट से परेशान हैं जो उन्हें तीसरे टेस्ट के दौरान लगा था.
पिच -
Hello and welcome to Day 1 of the 5th Test.
— BCCI (@BCCI) September 7, 2018
Here's a look at the pitch for the final Test. Thoughts?#ENGvIND pic.twitter.com/NiLDnOI2XU
टीम -
इंग्लैंड- एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, मोएन अली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन.
भारत - शिखर धवन,लोकेश राहुल,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे,ऋषभ पंत,हनुमा विहारी,रविंद्र जडेजा,इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)