Rohit Sharma Bhuvneshwar Kumar Record England vs India: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत को तीसरे और आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि शुरुआती दो मुकाबले भारत के नाम रहे. टीम इंडिया के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. भुवी ने इस सीरीज में खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली. भुवनेश्वर ने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.
भुवनेश्वर भारत के लिए खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द सीरीज' सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया. भुवी ने 3 बार यह खिताब अपने नाम किया है. जबकि रोहित 2 बार यह अवॉर्ड जीते हैं. इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 7 बार 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता है.
भारत के लिए सर्वाधिक T20I 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड -
- 7 - विराट कोहली
- 3 - भुवनेश्वर कुमार*
- 2 - रोहित शर्मा
- 2 - युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें : India Playing 11: ओपनिंग में रोहित शर्मा को मिलेगा शिखर धवन का साथ, ऐसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11