ENG vs IND: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, मोईन अली की हुई वापसी
भारत के खिलाफ साउथैंपटन में गुरूवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.
भारत के खिलाफ साउथैंपटन में गुरूवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. टीम में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली की वापसी हुई है.
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड में दो बदलाव देखने को मिले है. मोईन अली 20 साल के बल्लेबाज ओली पोप की जगह लेंगे तो वहीं चोटिल क्रिस वोक्स की जगह बाएं हाथ के ऑलराउंडर सैम करन की वापसी हुई है.
मोईन अली न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. ये टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट था लेकिन इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था. भारत के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें टीम में तो रखा गया था लेकि पिछले तीन टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
मोईन अली के टीम में आने के बाद अब इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या पिच पर घास होंगे क्योंकि टीम में पहले से ही आदिल राशिद बतौर स्पिनर मौजूद हैं. हालाकि पिछली बार इस मैदान पर भारत को हराने में मोईन अली की गेंदबाजी ने भी अहम रोल निभाया था. उन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट झटके थे. वहीं देखना दिलचस्प होगा कि अली का बैटिंग ऑर्डर क्या होता है.
दूसरी तरफ सैम करन ने पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखा कर मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ा था. ऐसे में उनकी वापसी टीम के लिए राहत की बात होगी.
प्लेइंग इलेवन के आने के बाद ये भी साफ हो गया कि जोस बटलर चोटिल जॉनी बेयरस्टो की डगह विकेटकीपिंग करेंगे. बेयरस्टो तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - एलिएस्टर कुक, किटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान),जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन