England vs India 5th Test Edgbaston Birmingham: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है. उसने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. जो रूट 76 रन और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 150 रनों की साझेदारी हो गई. टीम इंडिया को मैच के आखिरी दिन हर हाल में जल्द विकेट लेने की जरूरत होगी.


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत रही. ओपनर खिलाड़ी एलेक्स लीस और जैक क्राउली के बीच शतकीय साझेदारी हुई. क्राउली 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए. जबकि लीस ने 65 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके भी लगाए. ओली पॉप खाता तक नहीं खोल सके और आउट हो गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया.


इंग्लैंड के लिए चौथे दिन रूट और बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया. रूट ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो ने 87 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 72 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा.


टीम इंडिया को मैच में वापसी के लिए मैच के आखिरी दिन के पहले  ही सेशन में विकेट लेने होंगे. भारत के लिए चौथे दिन  का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 13 ओवरों में 53 रन दिए. इनके अलावा कोई भी गेंदबाज दूसरी पारी में विकेट नहीं ले पाया है.


बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए चेतेश्वेर पुजारा और ऋषभ पंत ने उपयोगी पारियां खेलीं. पुजारा ने 168 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. जबकि पंत ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. रविंद्र जडेजा ने 23 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली ने 20 रनों का योगदान दिया. हनुमा विहारी 11 रन बनाकर आउट हुए. 


इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 11.5 ओवरों में 4 विकेट झटके. स्टोक्स ने 33 रन दिए. मैटी पॉट्स ने 17 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टुअर्ट ब्रॉड को भी दो विकेट लिए. उन्होंने 16 ओवरों में 58 रन दिए. जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें : Virat Kohli Video: लीस के आउट होने पर कोहली ने खतरनाक अंदाज में मनाया जश्न, वायरल हो रहा वीडियो


IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 378 रनों का लक्ष्य, पुजारा-पंत ने जड़े अर्धशतक