James Anderson England vs India 5th Test Birmingham: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इस दौरान इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 7वें ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया. उन्होंने इस विकेट की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एंडरसन ने इंग्लैंड में भारत में के खिलाफ 100 विकेट लेने का कारनामा कर दिया. वे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए. एंडरनसन के इस रिकॉर्ड के आसपास कोई गेंदबाज नहीं है.


इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडरसन ने भारत के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंडरसन पहले स्थान पर हैं. उनके इस रिकॉर्ड के कोई आसपास भी नहीं है. एंडरसन के बाद इस मामले में दूसरे स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.


गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यहां उसे एक टेस्ट मैच के बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 46 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. टीम का पहले शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 17 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गिरा. वे 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज -



  • जेम्स एंडरसन - 100* विकेट

  • स्टुअर्ट ब्रॉड - 61 विकेट

  • फ्रेड्रिक ट्रूमैन - 53 विकेट 
     


यह भी पढ़ें : ENG vs IND: Joe Root को 'सिल्वर बैट' से किया गया सम्मानित, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की यह बड़ी उपलब्धि


ENG vs IND: टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर बुमराह ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे बेहतर कुछ नहीं'