इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पांचवें टेस्ट में दो बदलाव के साथ उतरी. कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर हनुमा विहारी को डेब्यू करने का मौका दिया तो चोटिल अश्विन की जगह रविन्द्र जडेजा को पहली बार सीरीज में आजमाया. भारत की प्लेइंग इलेवन देखने के बाद एक फिर महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए.


कोहली की कप्तानी और उनके टीम चयन को लेकर गावस्कर पहले भी सवाल उठा चुके हैं और इस बार उनके निशान पर हनुमा विहारी का चयन रहा. मैच के दौरान कॉमेन्टरी में उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि जब एक खिलाड़ी पहले से मौजूद है तो कैसे अभी-अभी टीम में शामिल किए खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे दिया गया.


करुण नायर का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, 'जिस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक में लगाया उसे बाहर रखा गया है जबकि नए खिलाड़ी हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे दी.' उन्होंने कहा, 'जब पहले से टीम तय थी और लगातार चार मैच में बाहर बिठाने के बाद टीम में जगह बनाने का पहला मौका करुन नायर को मिलना चाहिए था.'


टीम मैनजमेंट पर बरसते हुए गावस्कर ने कहा कि टीम में ऐसे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लगातार कई बार मौके मिले और वो उस मौके को भुना भी नहीं पाए लेकिन फिर भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाए हुए हैं जबकि देश के लिए दूसरा तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी बाहर बैठा है.