England vs India, 5th Test Edgbaston, Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया. अगर बर्मिंघम की बात करें तो यहां टीम इंडिया का बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम यहां पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पायी है. अगर इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप पर सुनील गावस्कर हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ है. इस तरह भारत को यहां एक भी टेस्ट में जीत हासिल नहीं हुई है. लिहाजा रोहित की कप्तानी वाली टीम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस बार भारत ने इस मुकाबले के लिए कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.
बर्मिंघम में भारत के लिए सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 216 रन बनाए. इस दौरान गावस्कर ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने एक मैच में 200 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 187 रन बनाए हैं. सचिन ने एक शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें : जब Ganguly-Dravid और Kohli के लिए बेहद खास हो गया 20 जून, जानें इतिहास में क्यों दर्ज हो गई यह तारीख