ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लंदन में टीम इंडिया शुरू किया अभ्यास, देखें तस्वीरें
England vs India, 5th Test: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है.
England vs India 5th Test Virat Kohli Edgbaston Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन होगा. टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. टेस्ट मैच बर्मिंघम में 1 जुलाई से खेला जाएगा. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने शुक्रवार को लंदन में अभ्यास शुरू कर दिया. इसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्वीट की हैं. इसमें शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर बी नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय लंदन में हैं. वे अभ्यास शुरू कर चुके हैं. बीसीसीआई ने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें कोहली, पुजारा, बुमराह, गिल और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने चार तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसे फैंस ने काफी पसंद किया है. ट्विटर पर इसे 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है.
गौरतलब है कि टेस्ट मैच के बाद 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा. भारत ने टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्म, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है.
Out and about in London🏃🏃#TeamIndia pic.twitter.com/NtOmK2XbsV
— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Watson: इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक में चला वॉटसन का जादू, बर्थडे पर पढ़ें खास रिकॉर्ड्स