कोरोना काल में टेस्ट के बाद अब वन डे क्रिकेट: गुरुवार को आमने सामने होंगी इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें
दुनियाभर में कोरोना कहर बरपा रहा है, लेकिन इस बीच टेस्ट के बाद अब एक दिवसीय क्रिकेट भी शुरू हो रहा है. गुरुवार से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज होने जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में टेस्ट के बाद अब एक दिवसीय क्रिकेट भी शुरू हो रहा है. गुरुवार से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. साउथ हैम्पटन में तीनो ही मुक़ाबले खेले जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस सीरीज से आईसीसी ओडीआई सुपर लीग शुरू हो रहा है. जहां से टॉप के 8 टीमों को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिलेगी.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले चोटी के 5 खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है. जो रुट की गैर मौजूदगी में आयरलैंड के खिलाफ जेम्स वीनस नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखे जाएंगे. वहीं, जॉस बटलर की जगह पर विकेट कीपिंग करते हुए सैम बिलिंग्स नज़र आएंगे. भले ही इंग्लैंड की फर्स्ट इलेवन के कई खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, फिर भी यहां इंग्लैंड को ही फेवरेट माना जा रहा है. क्योकि मॉर्गन, बेयरस्टो, मोईन अली, जैसन रॉय जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेंगे.
वर्ल्ड कप क्रिकेट में जीत हासिल करने के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर कोई वनडे सीरीज खेलने के लिए उतर रही है. टेस्ट सीरीज में जैसा बार बार देखने को मिला था, यानी कि बारिश की कोई आशंका इस मैच में नही है.
आयरलैंड की टीम भले ही इंग्लैंड से काफी कमज़ोर है, लेकिन पॉल स्टरलिंग, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ ब्रायन जैसे बल्लेबाज़ और बॉयड रैनकिन, टीम मूर्तघ जैसे गेंदबाज़ों के साथ वे भी हर तरह की कोशिश करेंगे इस सीरीज में कुछ खास कर दिखाने के लिए.
यह भी पढ़ें.
ICC Test Ranking: ब्रॉड को हुआ बड़ा फायदा, बुमराह एक स्थान और नीचे खिसके
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को मिली राहत, बैन को आधा किया गया