Joe Root Broke Sachin Tendulkar's Record: इन दिनों इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इकलौता टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 11,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जो रूट इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने. पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलिएस्टर कुक ने सबसे पहले यह आंकड़ा छुआ था. वहीं जो रूट ने 11,000 रनों का आंकड़ा पार करने के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र खिलाड़ी बने. इस मामले में उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. रूट ने 32 साल और 154 दिनों की उम्र में ये आंकड़ा पार किया जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 34 साल और 95 दिन की उम्र में 11,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार किया था. वहीं एलिस्टर कुक इस मामले में नंबर वन पर हैं. कुक ने 31 साल और 357 दिन की उम्र में यह यह टेस्ट आंकड़ा छुआ था. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी हैं रूट


जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी हैं. रूट ने पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है. स्टीव वॉ ने अपने करियर में 10927 टेस्ट रन बनाए थे. वहीं रूट ने कम पारियों में 11,000 रन बनाने के मामले में एलियस्टर कुक को पछाड़ा है. रूट ने 238 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. जबकि, एलिएस्टर कुक को यह आंकडा छूने के लिए 252 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी 



  • कुमार संगाकारा- 208 पारियों में. 

  • ब्रायन लारा- 213 पारियों में. 

  • रिकि पोंटिंग- 222 पारियों में. 

  • सचिन तेंदुलकर- 223 पारियों में. 

  • राहुल द्रविड़- 234 पारियों में. 

  • जैक कैलिस 234 पारियों में.

  • महिला जयावर्धने- 237 पारियों में.

  • जो रूट- 238 पारियों में.

  • शिवनरेन चंद्रपॉल- 256 पारियों में.

  • एलन बॉर्डर- 259 पारियों में.


 


ये भी पढ़ें...


Interesting Story: एक ही स्कूल में पढ़ती थीं साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा, जानें क्या है दिलचस्प कहानी