ENG vs NAM: हैरी ब्रूक ने नामीबिया के गेंदबाजों को फोड़ा, इंग्लैंड के लिए आसान किया सुपर 8 का रास्ता
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने नामीबिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में हैरी ब्रूक ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 47 रन बनाए.
T20 World Cup 2024 ENG vs NAM: इंग्लैंड ने एंटीगुआ में खेले गए मुकाबले में नामीबिया को 41 रनों से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 की उम्मीद को बरकरार रखा है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर 8 में पहुंचने का रास्ता आसान कर लिया है. अब उसकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के मैच पर होंगी.
दरअसल इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. इस दौरान हैरी ब्रूक नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 47 रन बनाए. ब्रूक ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवरों में 122 रन बनाए.
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 10 ओवरों में 84 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने डकवर्थ लुइस नियम से 41 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड और नामीबिया ग्रुप बी में है. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसके पास 5 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप में स्कॉटलैंड भी है. उसके पास भी 5 पॉइंट्स हैं. अगर स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया हरा देती है तो इंग्लैंड के लिए सुपर 8 में पहुंचने का मौका बन सकता है.
बता दें कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं नामीबिया और ओमान एलिमिनेट हो चुकी हैं. ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने क्वालीफाई किया है. कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड एलिमिनेट हो चुकी हैं. ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई किया है. जबकि ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें : ENG vs NAM: इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर बरकरार रखी सुपर-8 की उम्मीद, अब स्कॉटलैंड की हार-जीत से होगी फैसला