ENG vs NAM: इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर बरकरार रखी सुपर-8 की उम्मीद, अब स्कॉटलैंड की हार-जीत से होगी फैसला
ENG vs NAM T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 34 इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर सुपर-8 की उम्मीदें बरकरार रखीं.
ENG vs NAM T20 World Cup 2024 Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 34वें मैच इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत नामीबिया को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने खुद को सुपर-8 में पहुंचाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अब इंग्लैंड का सुपर-8 में पहुंचने का फैसला स्कॉटलैंड की हार-जीत से होगी. इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज के चारो मैच खेल लिए हैं, जिसके बाद उनके पास 5 प्वाइंट्स मौजूद हैं, जबकि स्कॉटलैंड के पास 3 मैच खेलने के बाद 5 प्वाइंट्स मौजूद हैं. हालांकि इंग्लैंड का स्ट्राइक रेट स्कॉटलैंड से ज़्यादा है.
बता दें कि स्कॉटलैंड ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी. अगर स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ती है, तो स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया के साथ सुपर-8 में जाने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.
ऐसा रहा इंग्लैंड और नामीबिया के मैच का हाल
इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेले गए मैच में बारिश ने दखल दी, जिसके कारण मुकाबला 10-10 ओवर का हुआ. मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 10 ओवर में 122/5 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए. नामीबिया के लिए ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन उनका अंत ज़्यादा अच्छा नहीं हो सका और टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 84 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए माइकल वैन लिंगन ने 29 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 रन बनाए.
ऐसी रही नामीबिया का पारी
10 ओवर में 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी रही. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे माइकल वैन लिंगन और निकोलास डेविन ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत छठे ओवर में निकोलास डेविन के विकेट से हुआ, जो 16 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम को दूसरा झटका 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर माइकल वैन लिंगन के रूप में लगा. माइकल ने 33 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम को तीसरा झटका 10वें ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वीजा के रूप में लगा, जब टीम टीम का स्कोर 82 रनों का था. इस तरह नामीबिया की टीम 10 ओवर 84/3 रन ही बोर्ड पर लगा सकी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup से खत्म हुआ इन पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर! शायद अब कभी ना मिले टीम में मौका