ENG vs NED, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (8 नवंबर) नीदरलैंड्स और इंग्लैंड की टक्कर होगी. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड जहां इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल की रेस से काफी पहले ही बाहर हो चुकी है, वहीं नीदरलैंड्स की टीम अभी भी इस दौड़ में शामिल है. हालांकि वह इस दौड़ में सबसे पीछे चल रही है.


अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर चुकी हैं. इनमें टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच होड़ है. नीदरलैंड्स को अगर अंतिम-4 का टिकट पाना है तो अब उसे अपने बाकी दो मुकाबले (इंग्लैंड और भारत) बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके साथ ही उसे यह भी दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने-अपने आखिरी मुकाबले गंवा दे.


इंग्लैंड के खिलाफ जीत का खाता खोलने का मौका
आज नीदरलैंड्स जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत पर होगी. अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं और सभी मुकाबले इंग्लिश टीम ने जीते हैं. यह सभी मुकाबले एकतरफा ही रहे हैं. इनमें से तीन बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत वर्ल्ड कप मैचों में ही हुई है. वहीं, बाकी तीन मैच पिछले साल हुई वनडे सीरीज में खेले गए हैं. इनमें इंग्लैंड ने एक वनडे मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन भी जड़ डाले थे.


नीदरलैंड्स के पास इस बार इंग्लैंड के खिलाफ जीत का सुनहरा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लिश टीम बैक टू बैक मैच गंवाने के बाद अपना आत्मविश्वास पूरी तरह से खो चुकी है. उसके खिलाड़ी हताश नजर आ रहे हैं. वहीं नीदरलैंड्स की टीम का मनोबल दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराने के बाद बेहद ऊंचा नजर आ रहा है.


रोमांचक हो सकता है मुकाबला
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के वर्तमन फॉर्म को देखें तो यह मुकाबला बराबरी की टक्कर का हो सकता है. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक कमजोर नजर आया है. उधर, नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने उम्मीद से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है. नीदरलैंड्स के फास्ट और स्पिन बॉलर्स में अच्छा संतुलन है. हालांकि बल्लेबाजी में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड का हाल एक जैसा रहा है. दोनों ही टीम में महज इक्का-दुक्का बल्लेबाजों ने ही कुछ अच्छे परफॉर्मेंस दिए हैं. ज्यादातर का प्रदर्शन अनियमत रहा है.


यह भी पढ़ें...


AUS vs AFG: 'वह कैच छूटना मैच का टर्निंग पॉइंट था', अफगान कप्तान शाहिदी ने बताया हारने का कारण